How to Apply for Ration Card: सरकार की तरफ से गरीबों को कम कीमत पर Ration Card के जरिये गेहूं और चावल मुहैया कराया जाता है।
Central government की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के अंतर्गत गरीबों को Free Ration देने की योजना है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
यदि आप भी सरकार की Ration की योजना का फायदा उठाने के लिए Ration Card बनवाना चाहते हैं तो हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बता देंते हैं।
दरअसल, कुछ लोग Ration Card केवल इसलिए नहीं बनवा पाते क्योंकि उन्हें इसके Process के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती।
Category के हिसाब से कौन सा Ration Card सही?
इसे बनवाने के लिए कई Goverment Document की जरूरत होती है। इसे बनवाने के लिए कई बार इधर-उधर काफी चक्कर काटना पड़ता है।
यहां हम आपको बताएंगे कि घर बैठे Ration Card को कैसे बनवाया जा सकता है। इसे बनवाने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि Category के हिसाब से कौन सा राशन कार्ड सही है।
पहला BPL गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए होता है। इस कार्ड पर 25 से 30 किलो राशन Provide किया जाता है।
गरीबी रेखा से ऊपर वालों के लिए APL
दूसरा APL Card गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वालों के लिए होता है. इसके तहत लाभार्थी को 15 किलो राशन Provide किया जाता है।
तीसरा अंत्योदया कार्ड (AAY) है, यह कार्ड ज्यादा ही गरीब लोगों का बनाया जाता है।
Ration Card बनवाने के लिए जरूरी Document
Ration Card के लिए आवेदन के लिए परिवार के सभी सदस्यों के Aadhar Card हो।
आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
आवेदनकर्ता के परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।
आवेदक के पास कोई भी चार पहिया की गाड़ी न हो।
शहर में अपनी कमाई से खरीदा गया 100 गज का Plot न हो।
आवेदनकर्ता का Income proof, passport size photograph, bank account details and voter ID card।
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या करें?
सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website। /https://fcs.up.gov.in/ पर जाएं।
यहां होमपेज पर दिए गए Download Form पर जाकर Click करें।
Ration Card Application Option आएगा. इसमें ग्रामीण और नगरीय दो विकल्प मिलेंगे आपको।
संबंधित फॉर्म को डाउनलोड करके फॉर्म को सही से भर दें.
फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ तहसील स्तर पर जमा कर दें।
तहसील स्तर पर सत्यापन होने के कुछ दिन बाद आपका Ration Card बन जाएगा।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |