HomeBankFD Rules: RBI ने एफडी के...

FD Rules: RBI ने एफडी के नियमों में किया बड़ा बदलाव, तुरंत चेक करें नया रूल

SHARE

FD Rules Changed: यदि आप भी Fixed Deposit करते हैं तो यह जान लीजिए कि RBI ने FD के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

RBI ने FD के नए नियम प्रभावी भी हो चुके हैं। एक तरफ RBI के Repo Rate बढ़ाए जाने के बाद कई सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इसलिए यदि आप भी FD कराने जा रहे हैं, या फिर करवा रखा है तो से पहले ये खबर जरूर पढ़ लीजिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

FD की Maturity Rule में बदलाव 

– RBI ने Fixed Deposit (FD) के नियम में बदलाव करते हुए अब Maturity पूरी होने के बाद अगर आप राशि को Claim नहीं करते हैं तो आपको इस पर कम ​ब्याज मिलेगा।
– आपको मिलने वाला Interest Saving Account पर मिलने वाले ब्याज के ही बराबर होगा।
– अभी आमतौर पर बैंक्स 5 से 10 साल की लंबी अवधि वाले FD पर 5 Percent से ज्यादा ब्याज देते हैं।
– वहीं, Savings Account पर ब्याज दरें 3 Percent से 4 Percent के आस-पास होती हैं।

RBI ने दिया आदेश

RBI के अनुसार, नया नियम सभी Commercial Banks, Small Finance Banks, Cooperative Banks, Local Area Banks में जमा पर लागू होंगे।

यदि Fixed Deposit Maturity होता है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है या इस पर दावा नहीं किया जाता है,

तो उस पर ब्याज दर Savings Account के हिसाब से या Matched FD पर निर्धारित ब्‍याज दर, जो भी कम हो वो दी जाएगी।

जानें क्या कहते हैं नियम?

उदहारण से समझिये कि यदि आपने 5 साल की Maturity वाला FD करवाया है, जो आज mature हुआ है, लेकिन आप ये पैसा नहीं निकाल रहे हैं तो इस पर दो परिस्थितियां होंगी।
1. यदि FD पर मिल रहा ब्याज उस बैंक के Savings Account पर मिल रहे ब्याज से कम है, तो आपको FD वाला ब्याज ही मिलता रहेगा।
2. यदि FD पर मिल रहा Interest Saving Account पर मिल रहे ब्याज से ज्यादा है, तो आपको सेविंग अकाउंट पर मिल रहा ब्याज मैच्योपरिटी के बाद मिलेगा।

पहले क्या थे नियम?

अब अगर पहले के नियम की बात की जाए तो पहले जब आपकी FD मैच्योर हो जाती थी और अगर आप इसका पैसा नहीं निकालते हैं

या इस पर दावा नहीं करते हैं तो बैंक आपकी FD को उसी अवधि के लिए आगे बढ़ा देता था जिसके लिए आपने पहले FD की थी।

लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब यदि आप Maturity पर पैसा नहीं निकालने पर उस पर FD का ब्याज नहीं मिलेगा,

अब इसलिए बेहतर होगा कि आप Maturity के बाद तुरंत ही पैसा निकाल लें। यह नया नियम प्रभावी हो चुका है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.