HomeNewsFlipkart Offer: रीयलमी के इस स्मार्टफोन...

Flipkart Offer: रीयलमी के इस स्मार्टफोन को मात्र 549 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कहा मिल रहा है ये ऑफर

SHARE

Flipkart Offer: चंद महीने पहले भारतीय मार्केट में उतारे गए Realme C33 में बड़ी बैटरी के साथ दमदार Camera Setup भी दिया गया है।

बेहतरीन लुक्स और डिजाइन वाले इस फोन को कंपनी Budget Segment में लेकर आई है और फ्लिपकार्ट इस फोन पर Standard Discount के अलावा बैंक ऑफर का फायदा भी दे रही है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इस डिवाइस की शुरुआती कीमत भारत में 11,999 रुपये रखी गई है।

कम कीमत पर ऐसे खरीदें:

Realme C33 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Base Variant का लिस्टेड प्राइस 11,999 रुपये है लेकिन अभी यह मात्र 8,799 रुपये में मिल रहा है.

3,200 रुपये की छूट के अलावा Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5% Cashback मिलेगा और Flipkart Pay Later सेवा की मदद लेने पर 1,000 रुपये कीमत का Gift Card दिया जा रहा है.

वहीं, अगर आप पुराना स्मार्टफोन इसे खरीदते वक्त Exchange करते हैं तो 8,250 रुपये तक का Exchange Discount मिल सकता है।

इस डिस्काउंट के बाद यह फोन के लिए आपको केवल 549 रुपये ही चुकाने होंगे.

इस बेहद कम कीमत पर Realme C33 तीन कलर ऑप्शंस Aqua Blue, Night Sea और Sandy Gold में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस :

रियलमी के इस Budget में 6.5 Inch का HD+ Display 400nits की अधिकतम ब्राइटनेस और 1600×720 Pixels Resolution के साथ दिया गया है.

फोन में Unisoc T612 Processor दिया गया है और Android 12 आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है साथ ही आप इस डिवाइस में Micro SD Card की मदद से इसका स्टोरेज 1TB तक बढ़ा सकते है।

म्यूजिक सुनने वालों के लिए इसमें 3.5mm Headphone Jack भी दिया गया है।

अगर हम Camera Specifications की बात करें तो Realme C33 के रियर पैनल पर 50MP Primary Sensor के अलावा 0.3MP का Secondary Lens भी दिया गया है.

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए यह फोन 5MP Front Camera के साथ आता है और इसमें Side Mounted Finger Print Sensor दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में लंबे बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है और दावा है कि Standby Mode में यह बैटरी 38 दिनों तक चल सकती हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.