HomeEducationUGC Update: डिस्टेंस ऑनलाइन कोर्स को...

UGC Update: डिस्टेंस ऑनलाइन कोर्स को भी रेगुलर जैसी मान्यता, जानिए UGC का ये नया नियम

SHARE

UGC Update: देश में यदि किसी University को Open and Distance Education Courses की शुरुआत करनी है,

तो उन्हें ऐसा करने के लिए पहले University Grants Commission (UGC) से मंजूरी लेनी पड़ेगी।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

बिना मंजूरी Open and Distance Education Students को ऑफर नहीं की जा सकती है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने कहा है कि UGC की मंजूरी के बाद देशभर के

Universities के पास Open and Distance Mode में पढ़ाई कराने का विकल्प जरूर होगा।

Open and Distance Education Courses शुरू करने से पहले UGC द्वारा जो नियम बताए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन करना होगा।

UGC ने हाल ही में 562वीं बैठक का आयोजन किया। इसमें वर्तमान में लागू नियम में संशोधन के बाद उन्हें मंजूरी दी गई।

इसके बाद भी भारत के राजपत्र में इसे 18 November को प्रकाशित किया गया।

अब दरअसल, पुराने नियमों के मुताबिक, Open and Distance Education Courses को बिना UGC की मंजूरी के शुरू

किया जा सकता था। हालांकि, इसके लिए उन्हें बनाए गए नियमों का पालन करना होता था।

रेगुलर डिग्री जैसी होगी ओपन की डिग्री

UGC ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी ने Distance or Online Mode में Degree हासिल की है,

तो उसकी डिग्री को रेगुलर स्टूडेंट द्वारा हासिल की गई Degree के बराबर ही माना जाएगा।

स्टूडेंट्स को यहां पर ध्यान देना होगा कि उनकी Degree को ये मान्यता तब मिलेगी, जब उनके संस्थान को UGC से मान्यता हासिल होगी।

इससे उन स्टूडेंट्स की बड़ी टेंशन खत्म हो गई, जो Open Degree हासिल करने को लेकर असमंजस में थे।

UGC Secretary Rajneesh Jain जी ने कहा कि UGC की अधिसूचना में बताया गया कि Open, Distance or Online Mode में हासिल की गई,

Higher Education Degree को रेगुलर संस्थानों द्वारा दी जाने वाली Degree के बराबर ही मान्यता दी जा रही है।

UGC ने यह स्पष्ट कर दिया है कि Degree को ये मान्यता Graduation and Post Graduation दोनों ही लेवल पर मिलने वाली है।

दरअसल, कई सारी Central Universities के द्वारा ओपन डिग्री दी जाती है।

अब यह आमतौर पर इन Universities द्वारा ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज में वो Students Admission लेते हैं, जो काम के साथ-साथ पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.