HomeCareerAgniveer Bharti : मुजफ्फरपुर में 1...

Agniveer Bharti : मुजफ्फरपुर में 1 नवंबर से भर्ती, सुबह 7 बजे से प्रवेश, इन 8 जिले के नौजवानों के लिए मौका, ये डॉक्यूमेंट अनिवार्य

SHARE

Agniveer Restoration: एक November से 10 December तक होने वाली Agniveer Restoration को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

अभ्यर्थियों को Physical Efficiency Test के लिए 1 November की सुबह सात बजे से Entry दिया जाएगा। परीक्षा 2 November से ही शुरू होगी.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 1 November से 10 December तक होने वाली Aagniveer Registration को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

आपको बता दे कि अभ्यर्थियों को Physical Efficiency Test के लिए 1 November की सुबह सात बजे से entry दिया जाएगा। Proficiency test 2 November से ही शुरू होगी.

इसमें Muzaffarpur सहित Sitamarhi, Sheohar, West and East Champaran, Darbhanga, Samastipur and Madhubani के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इसमें विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए Friday को जिला प्रशासन की ओर से एक संयुक्त आदेश को जारी किया गया है.

16 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिन जगहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है,

इसमें चक्कर मैदान के West and South स्थित मंदिर के समीप मोड़, प्रतीक्षा के लिए जमा होने वाले पंडाल के पास, चक्कर मैदान के उत्तरी भाग में RCDI Office के सामने

सड़क पर निकास द्वार पर, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के समीप सड़क मोड़ पर, परिसदन के समीप Hospital Mode पर, चक्कर मैदान में स्थापित भर्ती कैंप व नियंत्रण कक्ष,

Chakkar Chowk, Butler Chowk, Madipur Power House Chowk, Madipur Overbridge, Railway Station Complex,

Government Bus Stand Imlichatti, Amgola Overbridge, LS College, Kalambagh समित चौक शामिल है।

हर दिन दो टैंकर पानी की होगी व्यवस्था

Agniveer Recruitment rally को लेकर चक्कर मैदान परिसर में शौचालय और पेयजल सहित अन्य प्रकार की भी व्यवस्था की जा रही है.

Executive Engineer David Kumar Chaturvedi ने यह बताया कि 50 अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. 25 यूरिनल और एक वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था होगी.

भर्ती के दौरान 40 दिनों तक हर दिन दो टैंकर पानी की व्यवस्था होगी। दो मोबाइल फ़ोन Toilet भी होंगे.

अस्थायी बिजली कनेक्शन जिला प्रशासन ने विद्युत कार्यपालक अभियंता अर्बन-1 को बिजली व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया है.

रecruitment Site पर विद्युत समस्याओं का आकलन करते हुए अस्थायी विद्युत Connection देने के लिए कहा है.

DTO प्रतिदिन एक बस निदेशक भर्ती को उपलब्ध कराएंगे. वहीं, जिला अग्निशमन पदाधिकारी चक्कर मैदान में स्थापित नियंत्रण कक्ष में एक दस्ता को भी तैनात करेंगे.

जारी आदेश में आज नगर DSP Bus Stand, Railway Station, भर्ती स्थल के समीप विधि-व्यवस्था को नियंत्रित

करने साथ ही आवागमन चालू रखने के लिए Qazi Mohammadpur थानेदार का सहयोग लेंगे.

Recording from CCTV camera

जिला नजारत उप समाहर्ता को CCTV, Camera, Videography, Projector, Disposal Glass , संचार व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.

CCTV से गतिविधियों की Recording की जाएगी. CS को चक्कर मैदान के आसपास Bleaching powder का छिड़काव

कराने का Order दिया गया है। Doctors का एक दल भर्ती स्थल आने वाले मार्गों व Junction पर तैनात रहेगा.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.