HomeIndiaIndian Army Recruitment 2023 : एसएससी...

Indian Army Recruitment 2023 : एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 54 वें कोर्स के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया

SHARE

Indian Army Vacancy 2023: Indian Army ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) National Cadet Corps (NCC) के

Special Entry Scheme 54वें कोर्स के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

साथ ही बता दें कि Indian Army Recruitment 2023 के तरफ से यह भर्ती NNC Special Entry 54th वें पाठ्यक्रम के लिए निकाली गयी हैं।

Post Details

आपको बता दें कि Indian Army NCC 54th Course 2023 के लिए Indian Army की तरफ से

National Cadet Corps के अभ्यर्थियों के लिए पदों की कुल संख्या 55 ही तय की गयी हैं।

आपको जानकारी दें कि Army NCC Special Entry 2023 के लिए आवेदन अविवाहित महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी कर सकते हैं।

Indian Army की ओर से इसके कुल पदों में से 50 पद पुरुष अभ्यर्थी के लिए जबकि सिर्फ 5 पद महिला अभ्यर्थी के लिए तय की गयी हैं।

Post nameMaleFemaleTotal Number of Post 
Army NCC Special Entry 2023500555

Important Dates

Indian Army NCC Vacancy 2023 के NCC Special Entry 54th वें पाठ्यक्रम पदों पर Apply Online के माध्यम से कर सकते हैं।

इसके पद पर आवेदन अविवाहित महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों कर सकते हैं। इसके पदों पर Apply Online के

माध्यम आप 17 जनवरी 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं |

  • Start date for Online Apply :- 17th January 2023
  • Last Date For Online Apply :- 15th February 2023

Application Fees

Indian Army NCC Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए भारतीय सेना के द्वारा यहाँ Application Fees तय की गयी हैं।

बता दें कि NCC Special Entry 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए यदि आप Gen, OBC & EWS, अनुसूचित जाति,

अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 0/- रूपए तय की गयी हैं।

यानि कि सभी वर्ग के अभ्यर्थी इस पाठ्यक्रम के लिए अपना आवेदन निःशुल्क कर सकते हैं।

  • General/OBC/EWS:- 0/- 
  • SC/ST/Female/PWD:– 0/-
  • Payment Mode:- Online

Age Limit

आगे आपको Indian Army NCC 54th Course 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्युनतम आयु सीमा

19 Year जबकि अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 25 Year तय की गयी हैं।

जानकारी दें कि आयु सीमा की गणना 1July 2023 को आधार मानकर की जाएगी। अब जिसमें आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए

इसकी अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी।

  • Minimum Age Limit :- 19 years
  • Maximum Age Limit :- 25 years

Education Qualification

Indian Army NCC Vacancy 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए Indian Army की ओर से शैक्षणिक योग्यता तय की गयी हैं।

इसके पदों पर भर्ती के लिए 50% अंकों के साथ Graduate पास आयर इसके साथ NNC C G rade का सर्टिफिकेट होना बेहद अनिवार्य हैं।

Selection Process

Indian Army NCC 54th Course 2023 में NNC अभ्यर्थियों का चयन Scrutiny, Interview, Document Verification and Medical परिक्षण के आधार पर ही किया जाएगा।

  • Scrutiny of Applications
  • SSB/ Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply

यदि आप भी Indian Army NCC Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा।

इसके पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इसके Official Website पर जाना पड़ेगा, जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा।

इसके बाद आपको इसके होम पेज पर Recruitment Section पर जाना होगा। इसके बाद आपको आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Click करने के बाद आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक Application Form खुल कर सामने आ जाएगा।

उस Application Form में सभी पूछे गए सभी डिटेल्स को आपको सही सही भरना होगा।

उसके बाद उसमे मांगे गए सभी Document को Scan कर अपलोड करना है।

इसकी सही प्रकार से जांच कर के आप अपने Category के अनुसार इसमें Application Fee को जमा कर इस Application Form को सबमिट कर देना होगा |

सबमिट करने के बाद आप इसका एक Print Out निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

Important Links

Apply Online : Click Here

Official Website : Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.