NABARD Recruitment 2022: NABARD में Government Job के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण Alert.
राष्ट्रीय कृषि (National Agriculture) एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के अनुषंगी संगठन Nabfoundation द्वारा
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
चपरासी / कार्यालय सहायक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.
इस विज्ञापन के अनुसार आपको बता दे Nabfoundation के मुंबई स्थित Office में चपरासी / कार्यालय सहायक की भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है.
संविदा की अवधि आरंभ में पूरे 3 वर्ष होगी, जिसे उम्मीदवार के कार्य-प्रदर्शन व संगठन की आवश्यता के अनुसार अगले 2 वर्षों के लिए इसे आगे भी बढ़ा जा सकता है.
साथ ही, उम्मीदवारों के प्रदर्शन की हर 6 माह में इनकी समीक्षा की जाएगी और संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर सेवा 2 माह के Notice के साथ समाप्त कर दी जाएगी.
nabfoundation में चपरासी/कार्यालय सहायक भर्ती पद की Job Profile के अंतर्गत ऑफिस खोलना या बंद करना,
CIO व अन्य अधिकारियों के केबिन को अटेंड करना, चाय/पानी/ Snacks को स्टाफ व विजिटर्स को सर्व करना,
पेपर आदि को सम्बन्धित फाइलों में लगाना, क्लाइंट व विजिटर्स को अटेंड करना, आदि शामिल होते हैं.
NABARD चपरासी/कार्यालय सहायक भर्ती के लिए ईमेल से करें अप्लाई
नाबार्ड के Nabfoundation में निकली चपरासी/कार्यालय सहायक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार
संगठन द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में दिए Opplication Form के माध्यम से यह आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को इस Form को पूरी तरह से भरकर और विज्ञापन में दी गई E-mail ID [email protected] पर
E-mail करना होगा. आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 10 November 2022 है.
NABARDबचपरासी/कार्यालय सहायक भर्ती के लिए योग्यता मानंदड
nabfoundation चपरासी/कार्यालय सहायक भर्ती के लिए सिर्फ वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त Board से 10वीं (Matric / Secondary / High School) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही,
उम्मीदवार की आयु विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। सम्बन्धित कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में वरीयता दी जाएगी.
NABARD चपरासी/कार्यालय सहायक भर्ती के लिए वेतनमान
निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को तैनाती के बाद 20 हजार रुपये Salary per Month दिया जाएगा.
साथ ही, प्रतिमाह 2 हजार रुपये खान-पान खर्च के तौर पर Provide की जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रतिवर्ष 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी अच्छा प्रदर्शन होने पर दी जाएगी.
दूसरी तरफ, साल में अधिकतम 30 दिन की छुट्टी दी जाएगी. हालांकि, इनमे Company द्वारा आवास सुविधा नहीं दी जाएगी.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |