Sarkari Naukri Bank Jobs 2022: मध्य प्रदेश राज्य के Cooperative Bank Limited Clerk / Computer Operator, Contract and Society Manager के
पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों Official Website पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
मध्य प्रदेश के 35 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में Society Manager लिए 1358 Vacancy and Clerk/ Computer Operator/ Contract के लिए 896 Vacancy हैं।
आवेदकों को एक Online Exam के लिए बुलाया जाएगा जिसके लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
Online Exam के आयोजन के लगभग 10 दिन बाद Result घोषित किया जाएगा।
Important Dates
Online Application Date -26 November 2022
Last date of application – 25 December 2022
Educational Qualification
इन पदों पर आवेदन करने के लिए Candidate किसी मान्यता प्राप्त Institute या University से Graduate होना चाहिए.
इसके साथ ही Hindi और English में Typing आनी चाहिए UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से
निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्थानों में से किसी एक से एक साल का Computer Diploma Course किया होना चाहिए।
UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी ओपन यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा.
DOEACC के डिप्लोमा एग्जाम के बराबर कुछ होना चाहिए।
Government Polytechnic College से मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स। Government ITI द्वारा संचालित “Computer Operator and Programming Assistant (COPA)”
में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स। इसके अलावा उपर दिए गए मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा जारी Diploma Certificate।
Selection Process
चयन Online Exam में आए Numbers and Candidates द्वारा बताए गए बैंकों के लिए वरीयता के आधार पर किया जाएगा
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जो Exam होगा उसमें 200 MCQ होंगे। वहीं यह पेपर 200 Numbers का होगा।
आवेदन Fees की बात करें तो जनरल/ OBC/ EWS कैंडिडेट्स को 500 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।
वहीं SC / ST/ दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये की आवेदन फीस देनी पड़ेगी।
How to Apply
Apex Bank की वेबसाइट www.apexbank.in पर जाएं और “Click Here to Apply” के ऑप्शन पर जाएं।
अब “Click here for New Registration” पर Click करें।
अब पूरा Form भरें और photo, sign, उलटे हाथ के अंगूठे का निशान और Hand Written Declaration भरें।
पूरे Registration से पहले पूरे Preview and Verification of Application Form करने के लिए प्रीव्यू टैब पर Click करें।
अब Payment Tab पर Click करें और पेमेंट के लिए प्रोसीड करें। पेमेंट करके फिर अपना Form Submit कर दें।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |