HomeNaukriMinistry Of Defence Recruitment 2023: मिनिस्ट्री...

Ministry Of Defence Recruitment 2023: मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस में ग्रुप-सी के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

SHARE

Ministry Of Defence Group C Recruitment 2023: Government of India, Ministry Of Defence के ओर से इसके

Military Engineer College Recruitment 2023 के लिए यह भर्ती निकाली गयी हैं। Ministry of Defense के ओर से यह भर्ती

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

आपको जानकारी दें कि Group-C के लिए कुल 119 पदों पर निकाली गयी हैं। साथ ही Ministry Of Defence Recruitment 2023 के पदों पर

आपको बता दें कि आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।

इसके ( Ministry Of Defence Recruitment 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम रखी गयी हैं।

Post Details

Ministry Of Defence Recruitment 2023 के ओर से इसके Group-Cके पदों पर यह भर्ती निकाली गयी हैं।

बता दें कि Ministry of Defense की ओर से Groul-C के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सीटों की कुल संख्या 119 तय

की गयी हैं जिसमे इसके ( Ministry Of Defence Recruitment 2023 विभिन्न पदों के लिए सीटों की संख्या का आवंटन किया गया हैं।

यह भी पढ़े :  Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी, जाने कब से शुरु होगी पैसा वापसी की प्रक्रिया ?
Name Of  PostNumber Of Post
Accountant01
Instrument Mechanic01
Senior Mechanic02
Machine Minder Litho (Offset)01
Laboratory Assistant03
Lower Division Clerk14
Store Keeper02
Civilian Motor Driver (OG)03
Library Clerk02
Sand Modeller04
Cook03
Fitter General Mechanic06
Moulder01
Carpenter (Skilled)05
Electrician02
Machinist Wood Working01
Blacksmith01
Painter (Skilled)01
Engine Artificer01
Storeman Technical01
Laboratory Attendant02
Multi Tasking Staff49
Lascar13

Important Dates

Ministry Of Defence Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Online के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

इसके ( Ministry Of Defence Recruitment 2023 ) पदों पर भर्ती महिला तथा पुरुष उम्मीदवार दोनों ही कर सकते हैं।

ministry of Defense के विभिन्न पदों पर आवेदन अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से 04 February 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 04 March 2023 तक कर सकते हैं।

Start date for online apply :- 04/02/2023

Last date for online apply :- 04/03/2023

Age Limit 

Ministry Of Defence Recruitment 2023 में Ministry of Defense की ओर से निकाले गये ग्रुप -सी के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए

जानकारी दें कि अभ्यर्थी की आयु सीमा अलग अलग तय की गयी हैं। साथ ही इसके पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की Minimum Age Limit 18 Years जबकि

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

Maximum Age Limit 25 Years तय की गयी हैं। आयु सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Official Notification के लिंक पर क्लिक करके इसे देख सकते हैं।

  • Minimum Age Limit:- 18 years
  • Maximum Age Limit:- 25 years

Education Qualification

Ministry Of Defence Recruitment 2023 में निकाले गए पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग की तरफ से

बहुत ही कम तय की गयी हैं। इसके ( Ministry Of Defence Recruitment 2023 ) विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग तय की गयी हैं।

यदि आप 10वीं पास हैं तो इसके ( Ministry Of Defence Recruitment 2023 ) पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसके किसी किसी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास सम्बंधित ट्रेड से ITI भी होना अनिवार्य है |

इसके ( Ministry Of Defence Recruitment 2023 ) साथ साथ अभ्यर्थी के पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

इसके विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक सुचना पर क्लिक करके आप देख सकते हैं।

Selection Process

Ministry Of Defence Recruitment 2023 इसके पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी का चयन Ministry of Defense की ओर से

Written Test, Skill Test, Document Verification and Medical Examination के आधार पर ही किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Skill Test/ Practical Test (If required Foe a Post)
  • Documents Verification
  • Medical Examination
यह भी पढ़े :  PM Ujjwala Yojana LPG List 2023 – उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट जारी, यहां देखे लिस्ट में अपना नाम

How to Apply

यदि आप भी Group-c के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप Online के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इसके पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना पड़ेगा, जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा है।

उसके बाद इसके होम पेज पर जाने के बाद आपको Career के सेक्शन में जाना होगा।

उस पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ इस भर्ती पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद इसमें आवेदन करने के लिए आपके सामने एक Registration Form ओपन हो जाएगा।

उसके बाद इसमें पूछे गए सभी जानकारी को आपको बिल्कुल सही सही भरना होगा।

उसके बाद आपको इस Registration Form को सबमिट करने के बाद Login ID और password मिलेगा।

आप इस Login ID और password की मदद से इसमें लॉग इन करना है। उसके बाद आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक Application Form खुल कर सामने आ जाएगा।

अब उस Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना पड़ेगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए जरुरी दस्तावेज ( Required Documents ) को आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा।

इसकी सही प्रकार से जांच कर आप अपने केटेगरी के अनुसार इसमें Application Fee को जमा कर इस Application Form को सबमिट कर देना होगा।

साथ ही आपको Submit करने के बाद इसका एक Orint Out निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं |

इस तरह से आपका आवेदन Ministry Of Defence Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।

Important links

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Office WebsiteClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.