HomeCareerIndian Army Recruitment 2023: सेना में...

Indian Army Recruitment 2023: सेना में एसएससी कोर्स के जरिए आई कई पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

SHARE

Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स के लिए Eligible And Interested Candidates से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सेना की इस भर्ती के अविवाहित Eligible Men And Unmarried Women अभ्यर्थी हैं.

Indian Army ने शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स के लिए Eligible And Interested Candidates से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सेना की इस भर्ती के अविवाहित योग्य पुरुष और अविवाहित महिला अभ्यर्थी ही आवेदन के योग्य हैं.

सेना में एसएस की इस भर्ती जरिए Technical Officers की भर्ती की जाएगी. सेना SSC Course के लिए इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

सेना भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, सेना के कर्मचारियों की विधवाएं भी इस कोर्स के लिए Indian Army की Website joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Army SSC Course 2023 के लिए कुल 93 रिक्तियों पर Candidates का चयन किया जाएगा. इन Post पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है और आवेदन 9 February 2023 तक जमा कराए जा सकते हैं.

रिक्तियों का विवरण :

SSC (Tech) : 61 पुरुष

SSCW : 32 महिला

आवेदन योग्यता:

SSC Course में आवेदन के लिए Candidates को इंजीनियरिंग डिग्री जरूरी है या इंजीनियरिंग के Final Year में पढ़ रहे छात्र भीआवेदन कर सकते हैं.

वहीं SSCW के लिए किसी भी डिसीप्लीन से Non Technical स्नातक डिग्री और बीई या बीटे होना जरूरी है.

आयु सीमा:

SSC टेक के लिए 20 से 27 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं SSC विडोज की आयु 1 अक्टूबर 2023 को अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है.

चयन प्रक्रिया :

Candidates का चयन Shortlisting के बाद SSB Interview में भाग ने का मौका मिलेगा। जो Candidates दूसरे चरण की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें दूसरे चरण की Examination में भाग लेंगे उन्हें Medical Tests में भी भाग लेने का मौका मिलेगा.

Important Links:

Official Notification Click Here

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.