HomeNaukriBECIL Recruitment 2023: BECIL में टेक्निकल...

BECIL Recruitment 2023: BECIL में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती , आवेदन शुरू जल्द करें अपना आवेदन

SHARE

BECIL Recruitment 2023: BECIL (Broadcast Engineering Consultants India Limited) के ओर से बहुत ही अच्छी भर्ती निकलकर सामने आई हैं।

यह भर्ती ( Recruitment )Technical Assistant और इसके ( BECIL Assistant Recruitment 2023 ) विभिन्न पदों के लिए निकाली गयी हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

आपको बता दें कि BECIL Recruitment 2023 के ओर से इसके निकालें गए विभिन्न पदों पर कुल 24 सीटों के लिए यह भर्ती निकाली गयी हैं।

साथ ही इसके निकाले गए पदों पर आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं।

यदि आप इसके पदों पर अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसमें Online के माध्यम से ही अपना आवेदन कर सकते हैं।

BECIL Recruitment 2023 के पदों पर Online के माध्यम से आवेदन अभ्यर्थी 13 February 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 26 February 2023 तक ही कर सकते हैं।

Post Details 

आपको बताते चलें कि BECIL Recruitment 2023 विभाग की ओर से इसके ( Broadcast Engineering Consultants India Limited ) निकाले गए विभिन्न पदों पर

भर्ती के लिए पदों की संख्या 24 तय की गयी हैं। इसके विभिन्न पदों के लिए सीटों की कुल संख्या का आवंटन भी किया गया हैं। जिसका वर्णन नीचे तालिका में वर्णित हैं।

Post nameNumber of post
Patient Card Coordinator11
Technical Assistant (ENT)02
Lab Attendant10
Pharmacist01
Total number of post24

Important Dates

BECIL Recruitment 2023 में विभाग की ओर से इसके ( Broadcast Engineering Consultants India Limited ) निकाल गये

Technical Assistant और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन Online के माध्यम से कर सकते हैं।

साथ ही इसके विभिन्न सभी पदों पर आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसके पदों पर अपना आवेदन 13 February 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 26 February 2023 तक कर सकते हैं।

  • Start Date for Online Apply : 13/02/2023
  • Last Date for Online Apply : 26/02/2023

Educational Qualification 

BECIL Assistant Recruitment 2023 में विभाग के ओर से निकले गए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification ) विभाग की ओर से

अलग अलग ही रखी गयी हैं। जिसके बारे में जानकारी आपको नीचे दिए पोस्ट के माध्यम से बताई गयी हैं | 

Patient Card Coordinator :

जानकारी दें कि इसके ( BECIL Recruitment 2023 ) पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को Life Science में

Full Time Bachelor’s Degree (पसंदीदा) या किसी भी क्षेत्र में Bachelor’s Degree होना बेहद आवश्यक हैं।

Technical Assistant (ENT) :

अभ्यर्थी को इसके ( BECIL Recruitment 2023 ) पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी

मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय ( Institute or University ) से BSC से भाषण और सुनवाई में डिग्री होना अनिवार्य है।

Lab Attendant :

इसके पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को 12वीं पास (science) होना अनिवार्य हैं।

इसके साथ Lab Attendant के रूप में Lab का 02 साल का अनुभव ( Experience ) होना अनिवार्य हैं।

Pharmacist :

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय ( Institute or University ) से फार्मेसी में Diploma होना अनिवार्य है।

इसके अलावा भी अभ्यर्थी के पास Pharmacy Act, 1948 के तहत पंजीकृत फार्मासिस्ट ( Registered Pharmacist ) होना अनिवार्य है।

Pay Scale

BECIL Recruitment 2023 में निकालें गए विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन भी अलग अलग तय किया गया हैं जिसकी जानकारी नीचे सूची में दिया गया हैं।

  • Patient Card Coordinator :-21,970/-
  • Technical Assistant (ENT) :- 25,000/-
  • Lab Attendant :-20,202/-
  • Pharmacist :-22,790/-

How to Apply

यदि आप भी विभाग के ओर से निकाले गए इसके ( BECIL Recruitment 2023 ) विभिन्न पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसमें Online के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।

आपको जानकारी दें कि इसके ( BECIL Recruitment 2023 ) पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना पड़ेगा, जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा है।

उसके बाद ही इसके ( BECIL Recruitment 2023 ) होम पेज पर जाने के बाद आपको Career के सेक्शन में जाना है।

उस पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ इस भर्ती ( Recruitment ) पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद इसमें आवेदन करने के लिए आपके सामने एक Registration Form खुलकर सामने आ जायेगा।

उसके बाद ही इसमें पूछे गए सभी जानकारी को आपको बिल्कुल सही सही भरना पड़ेगा।

उसके बाद आपको इस Registration Form को सबमिट करने के बाद साथ ही Login ID और password मिलेगा।

आप इस Login ID और password की मदद से इसमें लॉग इन करना पड़ेगा।

फिर आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक Application Form खुल कर सामने आ जाएगा।

अब आप उस Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को आपको बिल्कुल ही सही सही भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए जरुरी दस्तावेज ( Document )को स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा।

इसकी ( BECIL Recruitment 2023 ) सही प्रकार से जांच कर आप अपने Category के अनुसार इसमें Application Fee को जमा कर इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

Submit करने के बाद आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

इस तरह से आपका आवेदन BECIL Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।

Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Official websiteClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.