HomeNaukriSarkari Naukari 2023: असम राइफल्स में...

Sarkari Naukari 2023: असम राइफल्स में राइफलमैन सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें अप्लाई

SHARE

Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स (AR) के ओर से इसके पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं।

बता दें कि यह भर्ती Havildar, Clerk, Rifleman, Washerman, Cook, Barber, Radio Mechanic,

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Electrician, Plumber, Personal Assistant, Nursing Assistant, Teacher सहित विभिन्न पदों के लिए निकाली गयी हैं ।

Assam Rifles Recruitment 2023 के ओर से इसके कुल 616 पदों पर यह भर्ती निकाली गयी हैं। इसके आये गए पदों पर आवेदन

बता दें कि अभ्यर्थी Online के ही माध्यम से कर सकते हैं। विभाग की ओर से आयोजित इसके पदों पर आवेदन महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं।

Vacancy details

Assam Rifles Recruitment 2023 के पदों पर भर्ती के लिए पदों की कुल संख्या तय की गयी हैं। असम राइफल्स की ओर से इसके विभिन्न पदों पर

आपको आवेदन करने के लिए पदों की कुल संख्या 616 तय की गयी हैं। साथ ही यह भर्ती अलग अलग स्टेट के लिए निकाली गयी हैं।

Post NameTotal Number of Post
Tradesman616 post

State wise Post Details

Assam Rifles Recruitment 2023 में यह भर्ती Recruitment पदों पर आवेदन करने के लिए पदों की कुल संख्या 616 तय की गयी हैं।

आपको जानकारी दें कि यह भर्ती विभिन्न स्टेट के लिए निकाली गयी हैं। विभाग की ओर से अलग अलग स्टेट के लिये

पदो की कुल संख्या का आवंटन किया गया हैं जिसका वर्णन नीचे तालिका में किया गया हैं।

StateVacancyStateVacancy
Andaman & Nicobar0Andhra Pradesh25
Arunachal Pradesh34Assam18
Bihar30Chandigarh0
Chhattisgarh14Delhi4
Daman & Diu0Goa3
Gujarat27Haryana4
Himachal Pradesh1J&K10
Jharkhand17Karnataka18
Kerala21Lakshadweep1
Madhya Pradesh12Maharashtra20
Manipur33Meghalaya3
Mizoram88Nagaland92
Odisha21Puducherry2
Punjab12Rajasthan9
Sikkim1Telangana27
Tamilnadu26Uttar Pradesh25
Tripura4West Bengal12
Uttarakhand2

Important Dates

Assam Rifles Recruitment 2023 के पदों पर अभ्यर्थी अपना आवेदन Online के माध्यम से कर सकते हैं। साथ ही इसके पदों पर आवेदन

महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसके पदों पर अपना

आवेदन 17 February 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 19 March 2023 तक कर सकते हैं।

  • Start Date for Online Apply : 17/02/2023
  • Last Date for Online Apply : 19/03/2023

Application Fee

Assam Rifles Recruitment 2023 की ओर से इसके निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से Application Fee निर्धारित दिया गया हैं।

साथ ही इसके पदों पर आवेदन करने के लिए Group-B के पदों के लिए Application Fee 200/- रूपए तथा Group-C के पदों के लिए Application Fee 100/- रूपए निर्धारित किया गया हैं।

अब इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, Ex Serviceman सर्विसमैन और महिलाओं के लिए

Application Fee 0/- रूपए अर्थात यह सभी वर्ग इसमें निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

  • Group B Posts (All Category) : ₹200/-
  • Group C Posts (All Category) : ₹100/-
  • SC/ ST/ Female/ ESM : ₹0/-
  • Payment Mode : Online

Age Limit

Assam Rifles Recruitment 2023 के ओर से इसके पद पर आवेदन के लिए विभाग के द्वारा ही अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित की गयी हैं।

अब इसके पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की Minimum Age सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गयी हैं जबकि Maximum Age सीमा अलग अलग तय की गयी हैं।

साथ ही इसमे आयु की गणना 1 January 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को

अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छुट ProviDe की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप Official Website में जाकर नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

  • Minimum Age Limit :- 18 years

Educational Qualification

Assam Rifles Recruitment 2023 विभाग की ओर से इसके पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification ) तय की गयी हैं।

इसके पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास 10th, 12th pass एवं संबंधित क्षेत्र में Diploma होना आवश्यक हैं।

शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification ) से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक सुचना के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Selection Process

इसके पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन  Physical Test, Skill Test or Trade Test,

Written Exam, Document Verification and Medical Exam के आधार पर किया जाएगा।

  • Physical Measurement Test (PMT)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Skill Test/ Trade Test
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply

यदि आप भी Assam Rifles Recruitment 2023 के ओर से आये गए पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसमें Online के माध्यम से आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसके पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

उसके बाद इसके Home Page पर इसमें आवेदन करने के लिए आपको अप्लाई लिंक का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

उसके बाद आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक Application Form खुल कर सामने आ जाएगा।

उस Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना पड़ेगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए जरुरी दस्तावेज ( Required Documents ) स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा।

अब आपको इसकी सही तरह से जांच कर अपने केटेगरी के अनुसार इसमें Application Fee को जमा कर इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

submit करने के बाद आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

इस तरह से ही आपका आवेदन Assam Rifles Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.