Income Tax Recruitment 2023: Income Tax Department आयकर विभाग की ओर से एक बड़ी भर्ती निकलकर सामने आई हैं।
बता दें कि आयकर विभाग ( Income Tax Department ) की ओर से यह भर्ती इसके विभिन्न पदों के लिए निकाली गयी हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Post Details
Income Tax Recruitment 2023 के निकालें गए Inspector, Tax Assistant & Multi Tasking Staff के पदों पर
भर्ती के लिए पदों की कुल संख्या विभाग ( Department ) के ओर से 71 तय की गयी हैं। जिसमे सभी पदों के लिए सीटों के संख्या का आवंटन किया गया हैं।
विभाग के ओर से Tax Inspector के 10 पद, Tax Assistant के 32 पद और Multi Tasking Staff के 29 पद रखे गए हैं।
Post Name | Number of Post |
Income Tax Inspector | 10 |
Tax Assistant | 32 |
MTS (Multi Tasking Staff) | 29 |
Total Number of post | 71 |
Important Dates
Income Tax Recruitment 2023 के निकले गये पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इसके इच्छुक अभ्यर्थी
Offline के माध्यम से इसमे ( Income Tax MTS Recruitment 2023 ) में आवेदन कर सकते हैं।
आयकर विभाग ( Income Tax Department ) की तरफ से यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा ( Recruitment Sports Quota ) के लिए निकाली गयी हैं।
अब इसके पदों पर भर्ती के लिए इसका Official Notification 06 फरवरी 2023 को इसके Official Website पर जारी कर दी गयी थी।
आपको यह जानकारी दें कि आप इसके ( Income Tax MTS Recruitment 2023 ) इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ
के पदों पर आवेदन आप Offline के माध्यम से 06 February 2023 से लेकर 24 March 2023 तक कर सकते हैं |
- Official notification issue date :- 06/02/2023
- Start Date for Apply : 06/02/2023
- Last Date for Apply : 24/03/2023
Application Fee
Income Tax Recruitment 2023 के Inspector, Tax Assistant & Multi Tasking Staff के पदों पर भर्ती के लिए सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क तय की गई हैं।जो निम्न हैं –
- General/OBC :- 100/-
- SC/ST/PWD/Women :- 0/-
Age Limit
Income Tax Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए Department की ओर से इसकी आयु सीमा निर्धारित की गयी हैं।
आपको बता दें कि इसके Income Tax Inspector, Tax Assistant & Multi Tasking Staff के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा
कुल पद के लिए अलग – अलग तय की गई हैं। इसके ( Income Tax Recruitment 2023 ) पदों पर भर्ती के लिए आरक्षित वर्गों की आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।
Income Tax Inspector
- Minimum Age Limit : 18 years
- Maximum Age Limit : 30 years
Tax Assistant & MTS
- Minimum Age Limit : 18 years
- Maximum Age Limit : 27 years
Education Qualification
Income Tax Recruitment 2023 के आये गए तीनों पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता आयकर विभाग ( Income Tax Department ) के ओर से अलग अलग तय की गयी हैं।
आप जानकारी दें कि इसके अलग- अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग रखी गई हैं जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं।
Income Tax Recruitment 2023 के आये गए तीनों पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता आयकर विभाग ( Income tax Department ) के ओर से अलग अलग तय की गयी हैं।
इसके अलग- अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग रखी गई हैं जिसका विवरण नीचे तालिका में दिया गया हैं।
Income Tax Inspector
इसके पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से Graduate या इसके समकक्ष डिग्री का होना अनिवार्य हैं।
Tax Assistant
इसके पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या
इसके समकक्ष डिग्री का होना आवश्यक हैं। इसके साथ साथ अभ्यर्थी को Typing का सामान्य ज्ञान होना अनिवार्य चाहिए।
MTS (Multi Tasking Staff) :
अभ्यर्थी को इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं में पास होना बेहद ही अनिवार्य हैं।
Pay Scale
Income Tax Recruitment 2023 आयकर विभाग ( Income Tax Department ) की ओर से इसके निकले गए
तीनों पदों पर चयनित अभ्यर्थी के वेतन तय कर दिया गया हैं। तीनों पदों पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन इस प्रकार से वर्णित हैं –
- Inspector of Income-Tax :- Level -7 (Rs. 44900/- to 142400/-)
- Tax Assistant :- Level -4 (Rs. 25500/- to 81100/-)
- Multi -Tasking Staff :- Level-1 (Rs. 18000/- to 56900/-)
How To Apply
यदि आप भी इसके ( Income Tax Recruitment 2023 ) तीनों पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप Offline के माध्यम से इसमें आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले इसमें आवेदन करने के लिए आपको इसके ( Income Tax ) आवेदन फॉर्म को A4 साइज़ पेपर में
आपको सही प्रकार से प्रिंट करवाना होगा इसका आवेदन फॉर्म नीचे लिंक के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया हैं।
उसके बाद इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही प्रकार से भरना पड़ेगा।
उसके बाद इसके साथ मांगी गयी सभी दस्तावेज के छाया प्रति को संलग्न करना होगा |
इसके बाद आप आवेदन के लिफाफे पर इस प्रकार लिखा होना चाहिए – “ Income Tax Inspector/Tax Assistant/Multi Tasking Staff के
पद के लिए आवेदन-2022-23 मेधावी खेल कोटा के तहत” खेल का नाम:
उसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को एक लिफ़ाफ़े में डालकर इसे नीचे दिए गए पते पर निर्धारित समय से पहले भेजना पड़ेगा।
आवेदन भेजने का पता :
“Commissioner of Income Tax (Admit and TPS), O/o Principal Chief Commissioner or income -Tax, Karnataka and Goa Region, Central Revenuer building No. 1, Queen’s Road, Bengaluru, Karnataka-560001”
For Form download | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |