HomeNaukriBRO Recruitment 2023 : बीआरओ में...

BRO Recruitment 2023 : बीआरओ में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 2 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने डिटेल्स

SHARE

BRO Recruitment 2023:  Border Roads Organisation (BRO) सीमा सड़क संगठन के ओर से से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकल कर सामने आया हैं।

साथ ही यह भर्ती  सीमा सड़क संगठन ( BRO ) के ओर से इसके अलग – अलग कुल 567 पदों के लिए निकाली गयी हैं। 

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

BRO Various Post Bahali 2023 के निकाली गई पदों पर अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।

BRO Various Post Bharti 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी हैं |

Post Details

BRO Bharti 2023 के आये हुये, विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए Border Roads Organisation ( BRO ) की ओर से

आपको बता दें कि कुल 567 पदों की भर्ती का Notification जारी किया गया हैं। जिसमे से इसके विभिन्न सभी पदों के लिए

पदों की संख्या का आवंटन किया गया हैं। जिसकी जानकारी आपको नीचे तालिका में विस्तार पूर्वक दिया गया हैं।

Post name Number of post 
Vehicle Mechanic236
Operator Communication154
Radio Mechanic02
Driver Mechanical Transport (OG)09
MSW Driller11
MSW Mason149
MSW Painter05
MSW Mess Waiter01
Total number of post 567

Important Dates

BRO Various Post Vacancy 2023, Border Roads Organisation की ओर से इसके आये गए विभिन्न पदों पर आवेदन अभ्यर्थी Offline के माध्यम से कर सकते हैं।

बता दें कि विभाग की ओर से इसमें आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी गयी हैं।

आपको बता दें कि इसके पदों पर आवेदन आवेदक 02 February 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 15 February 2023 तक कर सकते हैं।

  • Start Date For Apply : 02nd February 2023
  • Last Date For Apply : 15th February 2023

Application Fees

BRO Various Post Vacancy 2023, Border Roads Organisation में निकाली गए विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए

आपको जानकारी दें कि विभाग के द्वारा सभी वर्गों के लिए Application Fee भी विभिन्न तय की गयी हैं।

Border Roads Organisation ( BRO ) के की ओर से इसके पदों पर आवेदन करने के लिए General, OBC category and EWS Category के

अभ्यर्थी के लिए Application Fee 50/- रूपए तय की गयी हैं जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए

Application Fee 0/- रूपए तय की गयी हैं, अर्थात इन सभी वर्ग के अभ्यर्थी इसके पदों पर बिल्कुल ही निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

General/OBC/EWS :- 100/-

SC/ST/ :- NIL

Payment Mode:- Pay the Exam Fee Through SBI I Collect Fee Mode, Debit Card / Credit Card / Net Banking Only.

Age Limit 

BRO Various Post Bharti 2023 के ओर से इसके विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से उम्मीदवारों की Age Range तय की गयी हैं।

इसके पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की Minimum Age सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु

Multi Skill Worker के पदों पर आवेदन करने के लिए 25 वर्ष तय की गयी हैं तथा Mechanic, Operator and Driver Post के पदों पर

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की Maximum Age Limit 27 Years तय की गयी हैं।

आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमानुसार उम्मीदवार के अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जायेगी।

Education Qualification

BRO Various Post Bharti 2023 के ओर से इसके आये गए विभिन्न पदों के लिए Educational Qualification विभाग की तरफ से बहुत कम तय की गयी हैं।

साथ ही जानकारी दें कि इसके पदों पर आवेदन करने के लिए Educational Qualification भी अलग अलग तय की गयी हैं, जो इस प्रकार वर्णित हैं-

Vehicle Mechanic : Automotive / Diesel / Heat Engine में मैकेनिक के प्रमाण पत्र के साथ ही भारत में

किसी भी Recognized Board से कक्षा 10 वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना बेहद अनिवार्य हैं।

Operator Communication : Wireless Operator / Radio Mechanic में ITI Certificate

और 2 साल के अनुभव के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Radio Mechanic : ITI Certificate in Radio Mechanic और 2 साल के अनुभव के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।

Driver Mechanical Transport (OG) : भारी मोटर Driving License के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त हुये Board से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना बेहद अनिवार्य हैं।

MSW Driller : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त Board से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

MSW Mason : 10वीं मैट्रिक के साथ बिल्डिंग Building Construction / Bricks Mason का आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक हैं।

MSW Painter : पेंटिंग के ITI certificate के साथ कक्षा 10 वीं मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। |

MSW Mess Waiter : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त Board से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना ही चाहिए।

How to Apply

आपको बताते चलें कि आप भी सीमा सड़क संगठन ( Border Roads Organisation ) के ओर से निकले गए’ विभिन्न पदों पर

यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप Offline के माध्यम से इसमें आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आवेदन फॉर्म को A4 साइज़ पेपर में सही तरह से प्रिंट करवाना पड़ेगा।

इसका Application Form नीचे लिंक के माध्यम से आपको उपलब्ध करा दिया गया हैं।

उसके बाद भी इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी को आपको बिल्कुल सही तरह से भरना है।

उसके बाद इसके साथ मांगी गयी सभी दस्तावेज ( Document ) के छाया प्रति को संलग्न करना पड़ेगा।

उसके बाद आपको अपने Application Form को एक लिफ़ाफ़े में डालकर इसे नीचे दिए गए पते पर निर्धारित समय से पहले भेजना पड़ेगा।

Address :- Commandant, BRO School & Centre, Dighi Camp, Pune (Maharashtra) – Pin Code 411015

For Form downloadClick Here
Check Official NotificationClick Here
Official Website Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.