Jet Airways Recruitment 2022: जानी-मानी विमान कंपनी जेय एयरवेज ने पायलटों की Recruitment प्रक्रिया शुरू कर दी है। Jet Airways ये भर्तियां कई विमानों के लिए कर रहा है।
जानी-मानी विमान कंपनी जेट एयरवेज ने पायलटों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. Jet Airways ये भर्तियां कई विमानों के लिए कर रहा है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Jet Airways ने एयरबस A320, Boeing 737 NG और 737 Max विमानों के लिए पायलटों की Recruitment शुरू कर दी है.
कंपनी ने Social Networking Site पर ट्विट कर भर्ती की जानकारी साझा की है। कंपनी ने भर्ति को लेकर ज्यादा ट्विट किए हैं।
Domestic Airline कंपनी को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 20 May को Air Operator का प्रमाणपत्र मिला था। Jet Airways ने Tuesday को ट्वीट कर कहा,
“हम Airbus A320 और Boeing 737NG या मैक्स विमान चलाने वाले पायलटों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.”
वर्तमान में Company के बड़े में केवल एक B737 एनजी विमान है।
Airline को September को समाप्त होने वाली तिमाही में अपना Commercial परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।