Hindi News Results Bihar STET Result 2024 : बिहार बोर्ड कब जारी करेगा एसटीईटी रिजल्ट

Bihar STET Result 2024 : बिहार बोर्ड कब जारी करेगा एसटीईटी रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट बहुत जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख पाएंगे।

10 September 2024, 04:25 PM | By S.K. Jain

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट बहुत जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख पाएंगे।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा। जिसका डाइरेक्ट लिंक हम इसी पोस्ट में सबसे नीचे उपलब्ध कराएंगे। जहाँ से आप सभी परीक्षार्थी अपना परिणाम चेक पाएंगे।

कब हुई थी बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024?

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन दो चरणों में किया गया था। पहले चरण की परीक्षाएं 18 मई से 29 मई 2024 के बीच हुई थी।

जबकि, दूसरे चरण की परीक्षाएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11 जून 2024 से 19 जून 2024 तक आयोजन करवाया गया था। ऐसे में अब लाखों परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

कब जारी होगा बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2024?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड द्वारा बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट 20 सितंबर से पहले जारी कर दिया जाएगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आप सभी परीक्षार्थी समिति की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।

वैसे हमारे द्वारा भी इस परीक्षा का परिणाम जारी होते ही इसी पोस्ट में सबसे नीचे बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2024 डाउनलोड लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा। ताकि आप सभी परीक्षार्थियों को को रिजल्ट देखने के लिए किसी दूसरे वेबसाइट पर जाकर अपना कीमती समय बर्बाद न करना पड़े।

बीएसएसटीईटी रिजल्ट 2024 ऐसे कर पाएंगे चेक

  • बीएसएसटीईटी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद आप सभी परीक्षार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। रिजल्ट डाउनलोड लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे उपलब्ध करा दिया जाएगा.
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज में इम्पोर्ट्स लिंक्स में बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 परिणाम का लिंंक दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने लॉगिन क्रेडेंशियल डैशबोर्ड खुलकर जायेगा।
  • यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • ऐसा करते ही बिहार एसटीईटी परीक्षा परिणाम 2024 खुलकर आ जायेगा।
  • जिसे आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

बीएसएसटीईटी रिजल्ट 2024 महत्त्वपूर्ण लिंक्स

बिहार एसटीईटी रिजल्ट डाउनलोड : लिंक जल्दी ही एक्टिवेट किया जाएगा।