HomeIndiaHeater Affects Eyes: आपकी आंखों को...

Heater Affects Eyes: आपकी आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है रूम हीटर, ऐसे करना चाहिए इस्तेमाल

SHARE

Heater Affects Eyes: सर्दियों के मौसम में गरमागर्म चाय या कॉफी के साथ सज़ाई में बैठकर फिल्म देखने का मज़ा ही कुछ अलग है.

बता दे कि देश के उत्तरी क्षेत्र में जिस तरह तापमान गिर रहा है, ऐसे में लोगों का घरों में Heater का उपयोग करना भी एक आम बात है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Heater कमरे या घर को गर्म कर आपको ठंड से राहत भी दिलाता है. अब हालांकि, इसका ज़्यादा उपयोग सेहत को नुकसान भी पहुंचाता है.

Heater के आगे ज़्यादा बैठने से रूखी त्वचा, एलर्जी, आंखों का ड्राई होना,

नींद की दिक्कत और यहां तक कि आपको जानलेवा भी साबित हो सकता है. जी हां, आपने सही पढ़ा!

Heater क्यों होता है ख़तरनाक?

कमरे में यदि आप Heater चलाकर सो जाते हैं, तो इससे Carbon Monoxide का स्तर बढ़ता है.

जो लोग दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें सीने में दर्द शुरू हो सकता है. साथ ही साथ छोटे बच्चों और उम्रदराज़ लोगों को काफी समस्या हो सकती है.

गैस Heater चलाकर सोने में नींद में दम घुटने (asphyxia) का जोखिम बढ़ जाता है.

कमरे में Carbon Monoxide का स्तर बढ़ने से दिमाग तक खून नहीं पहुंच पाता, जिससे हेमरेज और साथ ही मौत भी हो सकती है.

रूखी त्वचा, कंजक्टिवाइटिस और एलर्जी

Heater में हमें सर्दी से आराम ज़रूर मिलता है, लेकिन इसका लगातार इस्तेमाल स्किन को रूखा बनाने के साथ – साथ यह आंखों में तकलीफ भी पैदा करता है.

आंखों में Dryness, Conjunctivitis की वजह भी बन सकती है. रूखी त्वचा से खुजली, रेडनेस और एलर्जी हो सकती है.

इसलिए यदि आप Heater के बिना नहीं रह पाते, तो अपने पास एक कप पानी का रखें, जिससे कमरे में नमी बनी रहे.

जो लोग दिल की बीमारी, अस्थमा से पीड़ित हैं या फिर उम्रदराज़ हैं, उन्हें Heater का इस्तेमाल करते वक्त उनको सतर्क रहना आवश्यक चाहिए.

रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

Heater के पास कुछ भी ध्यान से न रखें। खासतौर पर जिन चीज़ों से आग लग सकती हो,

जैसे कागज, बिस्तर, फर्नीचर और ब्लैंकिट आदि जैसी चीज़ों को दूर ही रखें.

Heater को किसी सख्त सतह पर रखें, जिससे कि आग न लगे. Heater को कभी भी कार्पेट, लकड़ी या फिर प्लास्टिक के पास बिल्कुल न रखें.

छोटे बच्चों और पालतू जानवरों को हीटर से दूर रखें.

Heater को On कर कभी न जाएं। कमरे या फिर से निकलने पर हमेशा हीटर को बंद करें.

कमरे में Carbon Monoxide के बढ़ने पर सिर दर्द, चक्कर आना, पेट दर्द, उल्टी आना, मतली और कमज़ोरी महसूस होने जैसे लक्षण दिख सकते हैं.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.