Rules Changes From 1st August: जुलाई का महीना पूरा होने वाला है और 1 अगस्त आने ही वाला है।
1 तारीख के साथ ही हर माह की तरह इस बार भी कुछ बदलाव होने वाल है, इसमें गैस की कीमत के अलावा Banking System से जुड़े कुछ अपडेट भी शामिल हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
नियमों में होने वाले बदलाव का आप पर सीधा असर पड़ेगा साथ ही इसके अलावा इस महीने बैंकों की भी हर महीने के मुकाबले ज्यादा छुट्टियां होने वाली है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक पेमेंट सिस्टम:
अगर आपका अकाउंट Bank of Baroda (BOB) में है तो यह खबर आपके काम की है, इस 1 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में Cheque से भुगतान करने के के नियम बदलने वाले हैं।
आरबीआई (Reserve Bank Of India) की Guidelines के अनुसार Bank Of Baroda ने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि 1 अगस्त से 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा के अमाउंट वाले Cheque के लिए Positive Pay System लागू कर दिया गया है।
इसके तहत बैंक को Cheque से जुड़ी सारी जानकारी SMS, Net Banking या Mobile App से देनी होती है।
रसोई गैस की कीमतें:
हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार 1 अगस्त से Gas Cylinder की कीमत में बदलाव की संभावना है।
इस बार कंपनियां Domestic और Commercial दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं और सूत्रों का कहना यह भी है कि इस बार एक सिलेंडर के रेट में 20 से 30 रुपये तक का बदलाव आ सकता है।
आपको बता दें पिछले बार Commercial Gas Cylinder सस्ता हुआ था, वहीं Domestic Gas Cylinder पर 50 रुपये का इजाफा हुआ था।
18 दिन बंद रहेंगे बैंक:
इस बार अगस्त में Muharram, Raksha Bandhan, Independence Day, Janmashtami और Ganesh Chaturthi जैसे कई त्योहार आ रहे हैं।
इस वजह से इस बार अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से भी अगस्त में कई दिन बैंक बंद रहने का ऐलान अपनी सूची में किया है साथ ही इस महीने दूसरे व चौथे शनिवार और चारों रविवार मिलाकर कुल मिलाकर 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।
पॉजिटिव पे सिस्टम:
रिजर्व बैंक ने Banking Fraud को रोकने के लिए साल 2020 में Cheque के लिए Positive Pay System की शुरुआत की थी।
इस सिस्टम के जरिए Cheque के माध्यम से भुगतान 50 हजार से अधिक के भुगतान के लिए कुछ अहम जनाकारियों की जरूरत पड़ती है।
इस सिस्टम के अनुसार SMS, Bank Mobile App या फिर ATM के जरिए चेक जारी करने वाले व्यक्ति को चेक से जुड़ी कुछ जानकारियां बैंकों को देनी पड़ती हैं,
फिर इस जानकारी को Cheque के भुगतान के समय डिटेल्स से Verify किया जाता है और अगर सभी डिटेल्स सही पाए जाते हैं, तभी चेक का भुगतान किया जाता है।