Sahara India Refund: अगर आप भी Sahara India में पैसे फंसे होने से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, दरअसल, सहारा इंडिया के Refund को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है।
दूसरी तरफ सहारा इंडिया ने चिट्ठी लिख कर बड़ी बात भी कही है, दरअसल, देशभर में Sahara India के करोड़ों निवेशक (Investors) है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
जिनके पैसे इसमें अभी तक फंसे हैं और वे अब अपना पैसा पाने के लिए भटक रहे है, सरकार की सख्ती के बाद आपकी रकम की आस लगाए निवेशक लगातार अपने नजदीकी कार्यालय (Nearest Office) और,
जिला प्रशासन के कार्यालय (District Adminstration Office) पहुंचकर पैसा वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अब तक उन्हें रकम वापस नहीं मिली है।
इसी बीच सहारा की तरफ से एक Letter जारी किया गया है, जिसमें कंपनी ने बड़ी जानकारी दी है।
सहारा ने जारी किया पत्र:
सहारा की तरफ से विभिन्न समाचार पत्रों में पत्र जारी कर कहा है कि वह (Sahara) भी SEBI से पीड़ित है।
सहारा ने कहा हमे दौड़ने के लिए तो कहा जाता लेकिन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा लिया गया है।
इतना ही नहीं, इस लेटर के माध्यम से सहारा ने बताया कि निवेशकों का पैसा अब SEBI (Stock Exchange Board Of India) के पास है।
पिछले दिनों Sahara ने SEBI पर निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपए रखने का आरोप लगाया है, हालांकि पहले भी सहारा की तरफ से यह जानकारी निवेशकों (Investors) को दी जा चुकी है।
सरकार ने दी जानकारी:
गौरतलब है कि सरकार भी Sahara Investors का पैसा वापस दिलाने के लिए प्रयासरत है।
इसके पहले वित्त राज्य मंत्री (Minister Of State Or Finance) पंकज चौधरी ने सदन में बताया था कि SEBI को महज 81.70 करोड़ रुपये के लिए 53,642 Original brand Certificate / Passbook से जुड़े 19,644 आवेदन मिले है।
सरकार ने जानकारी दी थी कि बचे हुए आवेदनों का SIRECL और SHICL की तरफ से दिए गए दस्तावेजों (Documents) में रिकॉर्ड का पता नहीं चल पा रहा है।
निवेशकों के 25000 करोड़ रखने का आरोप:
अब Sahara India ने फिर से सेबी पर निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपये रखने का आरोप लगाया हैं।
इससे पहले भी Sahara की तरफ से ये बात कही गई है, सहारा ने पत्र में लिखा कि वह भी SEBI से पीड़ित हैं।
हमसे दौड़ने के लिए कहा जाता है लेकिन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है।