HomeNews6000mAh बैटरी वाला सैमसंग गैलेक्सी M32...

6000mAh बैटरी वाला सैमसंग गैलेक्सी M32 हुआ 2000 रुपए सस्ता, जाने नई कीमत

SHARE

भारत में Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन 2,000 रुपये सस्ता हो गया है.

Samsung के Glaxy M Series के फोन को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था. इसमें 6,000mAh की बड़ी Battery मिलती है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इस फोन में 64 Megapixel Quad Rear Camera सेटअप दिया गया है. यह दो Colour Variant के साथ आता है और कस्टमर इसे दो Ram और Storage Configuration में खरीद सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी M32 में Waterdrop Style Notch Display के साथ आता है।

Price in India:

साउथ कोरिया स्मार्टफोन ब्रांड (Samsung) ने इस फोन को पिछले साल जून में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था जिसमें 4GB RAM + 64GB Storage Variant मिलता है.

Top End 6GB RAM + 128GB Storage Variant की कीमत 16,999 रुपये है.

बेस मॉडल वर्तमान में कंपनी की Website और Amazon India 12999 रुपए में मिल रहा है.

जबकि Top End Option को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है, हैंडसेट Black और Light Blue कलर ऑप्शन में मिल रहा है.

Specifications:

यह स्मार्टफोन Dual SIM (Nano) , 6.4 इंच Full HD+ Display से लैस आता है, जिसमें 90Hz Refresh Rate मौजूद है. वहीं, डिस्प्ले मैक्सिमम 800 nits Brightness सपोर्ट करता है.

इसमें Octa Core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है, फोटोग्राफी के लिए फोन में Quad Rear Camera दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Primary Camera मौजूद है.

इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का Ultra Wide Camera, 2 मेगापिक्सल का Depth Camera और 2 मेगापिक्सल का Macro Camera मौजूद है. सेल्फी लेने व वीडियो कॉलिंग करने के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस फोन की Storage 128 जीबी है, जिसको Micro SD Card के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसके कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, WIFI, Bluetooth, Type C Charging Port और 3.5mm Headphone Jack आदि शामिल है.

इस फोन में Side Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Samsung Galaxy M32 की बैटरी 6,000mAh क्षमता की है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका Dimension 159.3×74.0x9.3mm और वजन 196 ग्राम है.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.