Hindi News Sarkari Yojana Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 : 75 फीसदी अनुदान दे रही नीतीश सरकार, आवेदन शुरू

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 : 75 फीसदी अनुदान दे रही नीतीश सरकार, आवेदन शुरू

8 October 2024, 11:21 AM | By S.K. Jain

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 : बिहार सरकार लोगों को अपनी छत पर बागवानी लगाने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दे रही है. इस योजना के तहत आप अपनी छत पर जैविक फल, फूल और सब्जी उगा सकते हैं।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 : बिहार सरकार कृषि विभाग ने छत पर बागवानी के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नीतीश सरकार बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत लोगों को अपने खाली छत पर जैविक फल, फूल और सब्जी लगाने के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान दे रही है. 

कौन से पौधे लगाने पर मिलेगा अनुदान

कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बैंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जियां और कहू के पौधे उगाने के लिए इस योजना के लिए अंतगर्त आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा फलों में अमरूद, कागजी नीबू, पपीता रेड लेडी, आम्रपाली आम, अनार और अंजीर के प्लांट्स के लिए इस योजना के लिए अंतगर्त Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 Apply Online कर सकते हैं।

वहीं औषधीय पौधों में एलोवेरा, कड़ी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास और अश्वगंधा के पौधे लगाने के लिए इस योजना के लिए अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत 75 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

नीतीश सरकार ने Bihar Chhat Par Bagwani Yojana की शुरुआत साल 2019 में की थी, जिसके तहत 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था, लेकिन अब ये बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है.

इन शहरों के लोग उठा सकते हैं बिहार छत पर बागवानी योजना का फायदा

आपको बताते चलें की Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 का फायदा पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी एवं खगौल तथा भागलपुर, गया एवं मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र में रह रहे लोग उठा सकते हैं।

छत पर बागवानी योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी शर्तें

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के मकान की छत पर 300 वर्ग फीट की खुली जगह होनी चाहिए.
  • इस योजना अंतर्गत प्रति इकाई लागत ₹50000 एवं अनुदान 75% यानी ₹37500  तथा शेष 12500 रूपये लाभार्थी द्वारा देय होगा।
  • गमले की योजना अंतर्गत प्रति इकाई लागत 10000 रु० एवं अनुदान 75% यानी ₹7500 तथा शेष ₹2500 लाभार्थी द्वारा देय होगा।
  • इस योजना अंतगर्त लोग अधिकतम 5 इकाई का लाभ उठा सकते हैं। किसी भी संस्थान को इस अनुदान का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ₹12500 रुपये प्रति इकाई अपने बैंक खाते में जमा करना होगा, जिसके बाद अनुदान की राशि दी जाएगी.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को कृषि विभाग, बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा 

महत्त्वपूर्ण लिंक्स

बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए आवेदन : यहां से करें