HomeBankSBI Account Freeze: क्या एसबीआई ने...

SBI Account Freeze: क्या एसबीआई ने आपका भी अकाउंट कर दिया बंद, यहां जानिए अनफ्रीज करने का तरीका

SHARE

SBI Account Freeze: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई खातों को बंद कर दिया है, जिन ग्राहकों का खाता बंद हुआ है अब वो किसी तरह का Transaction नहीं कर सकते है।

इसमें कई ग्राहक ऐसे भी हैं जिनका Salary Account (State Bank Of India) में है, ऐसे में, इनकी सैलरी अटकी हुई है और ग्राहक निकाल नहीं पा रहे है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

दरअसल, बैंक ने उन अकाउंट को बंद किया है, जिनकी KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी, इसके बाद कई ग्राहकों ने Social Media में अपने अकाउंट बंद होने के बारे में Post डाली है।

अगर आपका भी खाता Freeze हुआ है तो आइये जानते हैं, कैसे आप इसे Unfreeze कर सकते है।

केवाईसी करना हुआ अनिवार्य:

गौरतलब है कि बैंक ने जुलाई में कई बड़े नियमों में बदलाव किए गए है, इन नियमों में सबसे बड़ा नियम – बैंक खाते में E-KYC कराना है।

बैंक ने पहले भी जुलाई में बिना KYC वाले खातों को Freeze करने की बात कही थी, इससे पहले Reserve Bank of India ने बैंकों ने यह दिशा निर्देश दिए थे कि वह जल्द से जल्द सभी खातों का KYC को पूरा कराएं।

दरअसल, लगातार बढ़ रहे Banking Fraud के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

कैसे कराए केवाईसी:

  1. केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपके पास PAN Card और Aadhaar Card की कॉपी होना चाहिए
  2. इन दस्तावेजों (Documents) के साथ आपको बैंक में जाकर एक KYC Form फिल करना होगा
  3. इसके साथ ही आपको अपना Passport Size Photograph भी जमा करना होगा
  4. इसके बाद आपकी E-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

अगर आपका KYC नहीं होगा तो यह Bank किसी भी हाल में आपका खाता शुरू नहीं करेगी, वैसे गौरतलब है कि पहले बैंकों की तरफ से 10 साल में एक बार KYC Update होता था,

लेकिन अब हर तीन साल बाद Updation हो रहा है, ऐसे में अगर आपने भी अब तक KYC नहीं करवाया है तो तुरंत करवा ले।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.