HomeBusinessSBI Franchise Business: एसबीआई फ्री में...

SBI Franchise Business: एसबीआई फ्री में दे रहा है हर महीने 80 हजार रुपये, जानिए आपको कैसे मिलेगा इसका लाभ?

SHARE

SBI ATM Franchise Business: अगर आप भी घर बैठे नौकरी के साथ- साथ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक बढ़िया विकल्प है।

आइए आपको बताते हैं Business का एक शानदार आइडिया जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से 80 हजार रुपये महीना तक कमा सकते है,

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

और सबसे खास बात कि ये एक सुरक्षित तरीका है. दरअसल, ये मौका आपको देश का सबसे बाद सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक State Bank of India दे रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रैंचाइजी:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ATM Franchisee लेकर आप आसानी से कमाई कर सकते है, किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगया जाता है बल्कि इसके लिए अलग कंपनी होती है।

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

बैंक की ओर से इसका Contract दिया जाता है जो जगह-जगह ATM लगवाने का काम करती हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

फ्रैंचाइजी लेने के लिए यह हैं शर्ते:

  1. SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 Square foot की जगह होनी चाहिए
  2. दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 meter होनी चाहिए.
  3. ध्यान रहे कि यह स्पेस Ground floor और Good Visibility वाली जगह होनी चाहिए
  4. यहां 24 घंटे Power Supply होनी चाहिए इसके अलावा 1KW का बिजली कनेक्शन भी होना अनिवार्य है
  5. इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 Transaction की क्षमता होनी चाहिए
  6. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए
  7. वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से ने Objection Certificate चाहिए
यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:

  1. Id Proof: Aadhar Card, PAN Card, Voter Card
  2. Adress Proof: Ration Card, Electricity Bill
  3. Bank Account, Passbook
  4. Photograph , Email Id , Phone Number
  5. Any Other Documents as per Requirement
  6. GST Number
  7. Financial Documents

ऐसे करे आवेदन:

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनीयों की Official Website पर विजिट करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,

भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की Website पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने ATM के लिए आवेदन कर सकते है।

ये है ऑफिशियल वेबसाइट:

Tata Indicash – www.indicash.co.in

Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html

India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

कितनी हो सकती कमाई:

इन कंपनीज में Tata Indicash इनमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी में से एक है, यह 2 लाख के Security Deposit पर फ्रेंचाइजी देती है जो Refundable है।

इसके अलावा आपको 3 लाख रुपये Working Capital के रूप में जमा करने होंगे, इस तरह इसमें आपको कुल निवश (Investment) 5 लाख रुपये का होता है।

इसमें कमाई पर नजर डालें तो हर Cash Transaction पर 8 रुपये और Non Cash Transaction पर 2 रुपये मिलते है, यानी सालाना आधार पर Return On Investment (ROI) 33 50 फीसदी तक है।

समझने के लिए अगर आपके ATM के जरिए हर रोज 250 Transaction होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो आपकी Monthly Income 45 हजार रुपये के करीब होगी।

वहीं, 500 Transaction होने पर करीब 88-90 हजार का Commission होगा, यानी एक बार के निवेश (Investment) के बाद जबरदस्त मुनाफा मिलता है।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.