SBI Business Scheme: आज के समय में Business करना कोई आसान बात नहीं है। क्योंकि इनमे बहुत ही मेहनत और खर्च लगता है।
लेकिन यदि हम कहें कि आपको छोटे से Business में 5 लाख रुपए Investकरने पर हर महीने 60,000 से 70,000 रुपए तक का फायदा हो।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
यहां हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े Government Bank State Bank Of India के ATM फ्रेंचाइजी के बारे में।
इस Business को आप कम लागत के साथ ही इसे शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कम Investment के साथ आप इस Business की शुरुआत कैसे कर सकते हैं।
जब आप SBI ATM मशीन देखते होंगे, तो जरूर सोचते होंगे की ये बैंक की तरफ से ही Install की गई है। लेकिन बिल्कुल भी ऐसा नहीं है।
जो भी Companies इन ATMS को Install करती है, उनका बैंक के साथ Contract होता है। वहीं वो जाकर ATMS को अलग-अलग जगह Install करती हैं।
Official Website पर करें विजिट
यदि आप SBI का ATM लगाना चाहते हैं, तो इनमे समझ लें। देश में ATM स्थापित करने का Contract for Tata Indicash, Muthoot ATM and India One ATM के साथ है।
यदि आप SBI की ATM फ्रेंचाइजी के लिए Apply करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इन Official Website of Companies पर जाकर Apply करना पड़ेगा।
दरअसल कई लोगों के साथ ATM franchise के नाम पर काफी Fraud हो चुका है। अब ऐसे में आपको सावधानी बरतते हुए कंपनी की Official Website पर जाकर ही Apply करना है।
कैसे शुरू कर सकते हैं SBI ATM Franchise का Business
SBI ATM Franchise लेने के लिए आपको 50 से 80 Square Feet का Cabin चाहिए होगा। साथ ही उसकी दूसरे ATM से 100 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए,
जिससे लोगों को आपका ATM आसानी से दिख सके। इसके लिए 24 घंटे की बिजली व्यवस्था होनी चाहिए, कम से कम 1kW की Electricity।
केबिन ईंटों और कंक्रीट से बना हुआ होना चाहिए। यदि आप Society में रहते हैं, तो उसके लिए आपको Society या फिर Authority से No-Objection Certificate चाहिए होगा।
SBI ATM Franchise के लिए किन Documents की पड़ेगी जरूरत?
* ID Proof– Aadhar Card, Pan Card, Voter ID Card
* Address Proof – Ration Card, Electricity Bill
* Bank account and passbook
* Photograph, E-mail ID, Phone Number
* इसके अलावा आपको कंपनी की तरफ से मिले Documents और Form भरने होंगे
* GST No.
* कंपनी की तरफ से मिले Financial Documents
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |