SBI Net Banking Kaise Banaye: अगर आपके पास Bank की Net Banking सुविधा है तो अधिकतर बैंकिंग गतिविधियों के लिए आपको Bank में जाने की जरूरत काफी कम हो गई है.
यदि आपके पास State Bank of India (SBI) में Account है तो यहां बिना Bank जाए SBI Net Banking Kaise Kare इसका तरीका बताया गया है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
SBI Net Banking Kaise Kare
SBI Net Banking Online Registration पूरा करने के लिए आपके पास एक ATM Card होना जरूरी है जिससे आप Registration कर सकें और Net Banking सेवाओं को चालू कर सकें.
SBI Net Banking चालू करने के लिए जरूरी दस्तावेज
ATM card
Account Number
CIF Number
Branch Code, Registered Mobile Number
आपको अगर Bank द्वारा Internet Banking Pre-Printed Kit (PPK) दी गई है तो आपको Rnline Registration करने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि इसमें पहले ही एक उपयोगकर्ता नाम और Password बनाया जाएगा. नीचे दी गई प्रक्रिया केवल उनके लिए है जिनके पास PPK नहीं है.
इस प्रक्रिया के बाद दो Password आपके पास होंगे – खाता विवरण तक पहुंचने के लिए Login Password और Profile Updated करने और लाभार्थियों को जोड़ने के लिए Profile Password.
उपयोगकर्ता नाम आपको अपनी SBI Online Net Banking सुविधा का उपयोग करते समय संभाल कर रखना होगा.
SBI Net Banking Kaise Chalu Kare – Step By Step Process
Step 1: आपको SBI के Official Website पर जाना होगा और फिर Personal Banking Section के तहत, New User Registration / Activation Link पर Click करना होगा.
Step 2: इसके बाद SBI Net Banking Kaise Chalu Kare इसके लिए एक पॉप-अप खुलेगा और आपको उसमें निम्नलिखित Details के साथ Registration Form भरना होगा.
आपका Account Number जैसा कि आपकी Passbook में दिखाया गया है आपका CIF (ग्राहक सूचना फाइल) नंबर जो आपकी पासबुक/खाता विवरण में है
अपनी Passbook में दर्शाए गए Branch Code दर्ज करें. अगर आपको शाखा कोड नहीं पता हैं तो आप इसे Online भी प्राप्त कर सकते हैं.
अपनी शाखा में Registered Mobile Number दर्ज करें
आपको जरूरी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का चयन करें
Step 3: सबमिट करने पर अपने Mobile Number पर प्राप्त OTP दर्ज करेंं.
Step 4: आपके पास यदि ATM Card है, तो आप इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए Registration कर सकते हैं.
ATM Card विकल्प चुनें और सबमिट पर Submit करें (यदि आपके पास ATM Card नहीं है, तो आप शाखा में जाकर इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं चालू करवा सकते हैं।)
Step 5: पेज पर Temporary Username दिखाई देगा. अब आपको एक Login Password बनाने के लिए कहा जाएगा और Submit करने पर Registration सफल हो जाएगा.
Step 6: इसके बाद SBI के होमपेज पर जा सकते हैं और अब व्यक्तिगत Banking Section के तहत Temporary Username और Password का उपयोग करके Login पर Click करें.
Step 7: अंत में आपको भविष्य में SBI Net Banking सुविधा को सुरक्षित रूप से एक्सेस करने के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और Password सेट करने के लिए कहा जाएगा. Click करने के बाद आपके खाते से जुड़ी जानकारी उसमें दिखाई जाएगी.
SBI Net Banking Kaise Kare: Important Link
Direct Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |