Hindi News Scholarship Central Govt 23 Scholarship 2024 : एक ही पोर्टल से करें इन 23 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, लास्ट डेट नजदीक

Central Govt 23 Scholarship 2024 : एक ही पोर्टल से करें इन 23 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, लास्ट डेट नजदीक

22 October 2024, 04:39 PM | By SK Jain

Central Govt Scholarship 2024 : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पॉन्सर्ड इन 23 स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है।

Central Govt Scholarship 2024 : केंद्र सरकार की 23 अलग-अलग छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी NSP पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है.

इसका फायदा उठाने के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से 31 अक्टूबर 2024 तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी NSP पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जुलाई 2024 में शुरू हुई थी.

केंद्र सरकार की 23 अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की स्टूडेंट्स केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही 23 अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन कर सकते हैं। 


Join WhatsApp Group

इच्छुक और पात्र स्टूडेंट्स एनएसपी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, डिप्लोमा, यूजी, पीजी स्तर पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

  1. नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप,
  2. सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट,
  3. नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज,
  4. इशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर NER,
  5. फाइनेंशियल सपोर्ट टू द स्टूडेंट्स ऑफ NER फॉर हायर प्रोफेशनल कोर्स (NEC Merit स्कॉलरशिप),
  6. स्कॉलरशिप फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विद डिसेबिलिटिज,
  7. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विद डिसेबिलिटीज,
  8. प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विद डिसेबिलिटिज,
  9. AICT- स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम (टेक्निकल डिप्लोमा),
  10. एआईसीटीई- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिग्री),
  11. एआईसीटीई- छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिग्री),
  12. एआईसीटीई- छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा),
  13. एआईसीटीई- विशेष रूप से सक्षम छात्रों के लिए सक्षम छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा),
  14. एआईसीटीई- विशेष रूप से सक्षम छात्रों के लिए सक्षम छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिग्री),
  15. एसटी छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए रास्ट्रीय फैलोशिप और छात्रवृत्ति,
  16. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना,
  17. केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति,
  18. प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप,
  19. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप,
  20. पीएम यशस्वी केंद्रीय क्षेत्र योजना,
  21. ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी स्कॉलरशिप,
  22. एनईसी योग्यता स्कॉलरशिप,
  23. राष्ट्रीय साधन सह योग्यता स्कॉलरशिप,

महत्वपूर्ण लिंक्स

23 अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन : यहां से करें