HomeCareerSHG Registration Process 2023: स्वयं सहायता...

SHG Registration Process 2023: स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण हुआ शुरु, जल्द करें आवेदन

SHARE

SHG Registration Process 2023: आप और आपके साथ अन्य महिलायें है जो कि, अपना स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना विकास सुनिश्चित करना चाहती है

तो यह Article आपके लिए काफी अहम साबित हो हम, आपको विस्तार से SHG Registration Process 2023 के बारे में बतायेगे आपको ध्यान से View पढ़ना होगा.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

SHG Registration Process 2023 का Registration करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो और योग्यताओं को अपने साथ रखना होगा

जिसकी पूरी List हम आपको देंगे ताकि आप आसानी से अपने समूह का Registration कर सके.

SHG Registration Process 2023?

आत्मनिर्भर भविष्य निर्माण करने के लिए स्वयं सहायता समूह के तौर पर अपने समूह का Registration करना चाहती है तो हम इस Article में, विस्तार से SHG Registration process 2023 के बारे मे बतायेगे.

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

SHG Registration Process 2023 करने के लिए आपको Offline Application करना होगा Offline Application में आपको कोई

समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी Offline प्रक्रिया की जानकारी इस Article में देंगे ताकि आप आसानी से अपने समूह का पंजीकरण कर सकें.

Required Eligibility For SHG Registration Process 2023?

SHG Registration करने के लिए आप सभी को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • इस समूह मे केवल महिला सदस्य ही होनी चाहिए,
  • इस समूह में महिला सदस्यो की संख्या कम से कम 10 या 12 होनी चाहिए,
  • सभी महिला सदस्यो के द्धारा सांक्षा तौर पर कोई लघु व कुटीर उद्योग किया जाता हो,
यह भी पढ़े :  Business Idea: ATM के जरिए भी कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए किन शर्तों को पूर करना होगा?

  • इस समूह में सभी महिला सदस्य कम से कम 8th पास होनी चाहिए .
  • बताए गए सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद आप अपा समूह का Registration कर सकते है.

स्वयं सहायता समूह पंजीकरण हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

जो महिलायें अपना स्वयं सहायता समूह का Registration करना चाहती है उन्हें बताएं गय दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • समूह की सभी महिला सदस्यो का Aadhar Card,
  • Pan Card,
  • समूह की सभी महिला सदस्यो को लेकर खोला गया सामूहिक Bank Account Number,
  • चालू Mobile Number और आदि.

बताए गए सभी Steps को Follow करके आप इस समूह के लिए अपना Registration कर सकते है.

Step By Step Details of SHG Registration Process 2023?

आप सभी महिलायें व युवतियों जो कि, अपना स्वयं का स्वंय सहायता समूह बनाना चाहती है उसके लिए आपको इन Steps को Follow करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • SHG Registration Process 2023 के लिए सबसे आप सभी महिलाओं व युवतियों को अन्य महिलाओं व युवतियों को मिलाकर एक समूह बनाना होगा,
यह भी पढ़े :  PM Ujjwala Yojana LPG List 2023 – उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट जारी, यहां देखे लिस्ट में अपना नाम

  • जब आपके समूह मे 10 से लेकर 12 महिलायें व युवतियां शामिल हो जाये तब आपको अपने इस समूह के नाम पर Bank Account खुलवाना होगा,
  • Bank Account खुलवाने के बाद आपको अपने अपने इस समूह को स्वयं सहायता समूह का नाम देने के लिए अपने ब्लॉक या फिर प्रखंड कार्यालय मे जाना होगा,
  • कार्यालय मे जाने के बाद आपको प्रखडं विकास अधिकारी ( BDO Officier ) से मिलना होगा औऱ आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

सभी Steps को Follow करके आप सभी महिलायें व युवतियां अपना स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण कर सकते है.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.