HomeBankBank Holiday: नवंबर में सबसे कम...

Bank Holiday: नवंबर में सबसे कम छुट्टियां, 30 दिन के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

SHARE

Bank Holiday : बैंकों में विभिन्न राज्यों और शहरों के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग होती है, जो वहां होने वाले त्योहारों या अन्य आयोजनों पर यह निर्भर करते हैं।

इसके अलावा इस बात का भी अच्छे से ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

October का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर की शुरुआत होने जा रही है। अब ऐसे में अगर आपको अगले महीने Bank से जुड़ा कोई जरूरी

काम हो तो Reserve Bank of India (RBI) की ओर से जारी Bank Holiday List देखकर ही आप घर से निकलें कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहीं छुट्टी हो।

हालांकि, यह बीते महीनों की तुलना में नवंबर में सबसे कम बैंक छुट्टियां हैं। अब 30 दिन में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 9 ही दिन बैंक बंद रहेंगे।

RBI Released bank holiday list

RBI ने November महीने के लिए बैंक हॉलिडे (November Bank Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, ही नवंबर में 1, 8, 11 और 13 नवंबर को बैंकों में अवकाश घोषित है।

वहीं आपको 6, 12, 13, 20, 26 और 27 नवंबर को दूसरा-चौथा शानिवार और रविवार के साप्ताहिक को

Holiday पर बैंकों में काम-काज नहीं होगा। गौरतलब है कि October में Diwali समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर कुल 21 दिन बैंकों में छुट्टी रही है।  

राज्यों में अलग-अलग Bank Holiday

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं।

मतलब ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि, अब बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही

Banking से जुड़े काम Online आसानी से भी कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी।

बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीखकारणस्थान
1 NovemberKarnataka foundation dayBangalore, Imphal
6 नवंबरSundayWeekly Off(सभी जगह)
8 NovemberGuru Nanak Jayanti/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमाAizawl, Belapur, Bhopal, Bhubaneshwar, Chandigarh, Dehradun, Hyderabad
11 नवंबरKanakdas Jayanti/Bangla FestivalBangalore, Shillong
12 नवंबरSecond SaturdayWeekly off
13 नवंबरSeng Kutsnam/SundayShillong (Weekly) अवकाश सभी जगह)
20 नवंबरSundayWeekly Off जगह)
26 नवंबरFourth saturdayWeekly Off (सभी जगह)
27 नवंबरSundayWeekly Off (सभी जगह)

RBI ने दी जानकारी

इसमे आप भी RBI की Official Website पर चेक कर सकते हैं। बहरहाल, लिस्ट के मुताबिक November की शुरुआत

Reserve Bank of India हर एक महीने अपनी Website पर Bank Holiday List को Update करता है।

बैंक में छुट्टी के साथ हज हो रही है। ऐसे में अगर आपको पहले दिन Banking से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें।  

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.