HomeIndiaSim Card Scam : आपके आधार...

Sim Card Scam : आपके आधार से निकल रहे दनादन Sim Card, मिनटों में ऐसे करवाएं ब्लॉक नहीं तो जाएंगे जेल

SHARE

Sim Card Scam : Card Register रहते ही हैं, लेकिन क्या होगा तब, जब आपकी ID पर एक ऐसा Number Register हो जो आपके घर में किसी भी Family Member के पास ना हो

या आप उसके बारे में कुछ जानते ही ना हों। यदि आपको ये बात मजाक लग रही है तो बता दें कि एक Website ऐसी हो जो पलक झपकते ही

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यह बता सकती है कि आपके नाम पर कितने Sim Card Register हैं। इतना ही नहीं इस Website से

आप इन सबी Fake Sim Cards को Block भी करवा सकते हैं जिससे इनका किसी भी तरीके का कोई भी गलत इस्तेमाल ना हो पाए।

Sim Card Scam : सरकार ने निकाला उपाय 

Sim Card Scam से निपटने के लिए Indian Telecom Department ( ITD ) ने एक खास तरह का Portal Launch कर उतार दिया है।

जिसमें इस Portal Launch की मदद से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपकी ID पर कितने Sim Card Activate हैं,

यदि आपकी जानकारी के बगैर ही कोई अन्य व्यक्ति दूसरा Sim Card आपकी ID पर जारी किया गया है तो आप इसे Block करा सकते हैं।

वहीं आपको यह भी बता दें कि Government Guidelines के मुताबिक, एक शख्स 9 Mobile Connection ले सकता है।

हालांकि चुनिंदा व्यक्तियों के अलावा कोई इतने SIM अपने नाम से जारी नहीं करवाता है।

Sim Card Scam : ऐसे Check करें कितने Sim हैं आपके नाम पर Register 

  • सबसे पहले आपको (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) Portal पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपना Number को दर्ज करें और OTP को Portal पर Mention करें।
  • अब आपको Active Connections के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी।
  • फिर यहां पर User ऐसे Number Block करने के लिए Request भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें कोई जानकारी ना हो। 
  • Request करने के बाद Department की तरफ से एक Ticket ID भेजा जाएगा ताकि आप इसे Track कर सकें।
  • और आप कुछ ही हफ्तों में ये नंबर को बंद कर दिया जाता है।
  • यदि आप इस Process को Follow करते हैं तो

आप इससे आसानी से पता लगा सकते हैं कि कितने SIM आपके नाम पर Register हैं और आपको इस मे कितने Sim Cards की जानकारी नहीं है।

आपको बात दे कि ये बेहद ही जरूरी जानकारी है जो पहले आपको नहीं मिल पाती थी लेकिन अब आप आसानी से

इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं। साथ मे ये जानकारी अब Portal के जरिए, हर किसी की Range में आ गई है।

Whatsapp Link :- Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.