Small Saving Schemes Interest Rates Hiked: यदि आप Small Saving Schemes में पैसा लगाते हैं या फिर Investment करने के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो
बता दें कि आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, Government ने छोटी बचत योजनाओं ( Small Saving Schemes ) की
ब्याज दरों (Interest Rates) में इजाफा कर दिया है। बता दें कि यह जानकारी के मुताबिक ये New Interest Rates April 2023 से लागू हो गए हैं।
वही Small Saving Schemes Latest Update के मुताबिक Government ने April-June 2023 तिमाही के लिए Small Saving Scheme के लिए ब्याज दरों में
पूरे 70 bps (बेसिस पॉइंट) तक का इजाफा किया है।अब इन Small Saving Scheme पर ब्याज दर में बढ़ोतरी होने से वरिष्ठ नागरिकों, किसानों और बेटियों को ज्यादा लाभ मिलेगा।
यहां जानिए कि Small Savings Scheme पर ब्याज में कितना इजाफा हुआ है.
वहीं किसान विकास पत्र पर Rate of Interest 7.2 (120 महीने) में इजाफा कर 7.5 (115 महीने) किया गया है।
वही जानकारी दे कि देश की बेटियों के लिए चलाई जा रही Sukanya Samriddhi Yojana पर मिलने वाले Interest Rate7.6 को बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है।
और आप बता दें कि National Savings Certificate पर Interest rate 0.70% बढ़ी। पहले इस पर Interest Rate 7 फीसदी सालाना मिल रहा था, जिस बढ़ाकर 7.7 Percent कर दिया गया।
पीपीएफ की ब्याज दरों में नहीं कोई बदलाव
Govt ने PPF Scheme के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, इसमें 7.1 फीसदी की दर से Return मिल रहा है. ये लगातार 12वीं तिमाही है, जब PPF के ब्याज दर नहीं बदले गए हैं.
Small Savings Schemes पर ब्याज दरें हर तिमाही में होती है संशोधन
Small Savings Schemes में Interest Rates कितनी तय की जाएंगी, ये इस बात पर निर्भर करता है कि Government को
इन Schemes के समान Maturity वाले Government Bonds में कितना फायदा हुआ है। वही Shyamala Gopinath Committee ने
यह सिफारिश की थी कि सरकार को Bond Yeld से 25 से 100 BPS ज्यादाहोना चाहिए। इससे पहले December तिमाही में इन Schemes पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं।
WhatsApp Link : Click Here