Business Idea: यदि आप भी बिना Investment किए हर महीने लाखों कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।
आप भी अगर Business Planning के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए शानदार विकल्प लाए हैं। यह एक ऐसा Business है जिसमें आप बिना इन्वेस्ट किए एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आप सरकारी कंपनियों की Franchise खोल कर अपना खुद का Business Start कर सकते हैं। इन बिजनेस में आपको निवेश भी नहीं करना है और मुनाफा भी बढ़िया होता हैं।
साथ ही इसमें नुकसान के Chance न के बराबर हैं। Government Franchise के साथ काम करने का मजा ही अलग होता है और कमाई भी बंपर होती है।
Aadhaar Card Franchise
आजकल देशभर में रहने वाले हर किसी के लिए Aadhar card रूरी Document होता है। इस वजह से इसकी काफी ज्यादा ही Demand रहती है।
आप Aadhaar Card Franchise भी ले सकते हैं। इससे आप काफी अच्छी और मोटी कमाई कर पाएंगे।
यदि आप आधार कार्ड की फ्रेचाइजी चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI द्वारा आयोजित एक परीक्षा पास करनी होगी.
इसके बाद Service Centre खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है। जब आप परीक्षा पास कर लेंगे,
तो आपको Aadhaar Enrollment Number and Biometric Verification कराना होता है। इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा
अब ऐसे में तो आधार कार्ड को बहुत ही संभालकर रखना पड़ता है। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की गलती होने पर सुधार कराने के लिए,
आपको Common Service Centre या UIDAI की फ्रेंचाइजी में आप जाकर आसानी से सुधार करा सकते हैं। आप भी Aadhaar Card Franchise ले सकते हैं।
ऐसे करें Apply?
1. Aadhar Card Franchise Licence लेने के लिए आप सबसे पहले NSEIT की official website //uidai.nseitexams.com पर Visit करें।
2. यहां पर आपको सबसे पहले ‘Create News User’ का एक ऑप्शन मिलेगा। जिसमें Click करने के बाद एक नई फाइल खुलेगी।
3. इसमें आपको एक ‘Share Code enter’ के लिए कहा जाएगा। ‘Share Code’ के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर Offline E-aadhar Download करना होगा।
4. डाउनलोड होने के बाद ही आपको ‘XML File’ और ‘Share Code’ दोनों ही साथ मे डाउनलोड हो जाएंगे।
5. Apply करने के दौरान आपकी Screen में एक Form खुलेगा। इसमें जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे भर कर इसे Submit कर दें।
6. आपके फोन पर और ई-मेल आईडी पर ‘USER ID’ and ‘Password’ आ जाएंगे। अब आप इस ID और पासवर्ड के जरिए आगे,
‘Aadhaar Testing and Certification’ के Portal पर आसानी से लॉगईन कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने ‘Continue’ का विकल्प आएगा, इस पर Click करें।
7. अगले Step में आपके सामने एक फॉर्म फिर से खुलेगा। जिसमें मांगी पूरी जानकारी को आप भर दें। उसके बाद अपनी फोटो और Digital Signature Upload कर दें।
इसके बाद आप दोबारा चेक कर लें कि क्या आपने सभी जानकारियों को सही सही भरा है या नहीं, फिर ‘Proceed To Submit Form’ पर क्लिक कर आप आगे बढ़ जाएं।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |