ATM Franchise Business: अगर आप भी कोरोना काल के बाद घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी बढ़िया विकल्प है।
आइए आपको बताते हैं बिजनेस का एक शानदार आइडिया जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से 60 हजार रुपये महीना तक कमा सकते है और सबसे खास बात कि ये एक सुरक्षित तरीका है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
दरअसल, ये मौका आपको देश का सबसे बाद Public Sector Bank स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दे रहा है.
हम आपको State Bank of India ATM के उदाहरण से समझाएंगे कि कैसे आप एक ATM Machine के जरिए हर महीने मोटी कमाई कर सकते है।
एसबीआई का एटीएम लगाने का काम Tata Indicash करती है और इसके लिए आपको इनके पास आवेदन करना होगा.
इसके लिए आप इनकी Official Website पर जा सकते है और बता दें कि भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रेक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास ही है।
फ्रैंचाइजी के लिए क्या होना चाहिए:
एटीएम के लिए आपके 50 से 80 Square Feet Area होना चाहिए और इसके साथ ही यह ATM Machine से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए।
इसके अलावा, ऐसा स्थान होना चाहिए जिसे लोग आसानी से देख सकें और बिजली की लगातार उपलब्धता हो, जिसके लिए कम से कम 1KW Electricity Connection की आवश्यकता है.
कंकरीट और ईंट से बनी हुआ स्थायी कमरा भी होना चाहिए और अगर यह ATM किसी सोसायटी में लगवाना चाहते हैं, तो वी-सैट स्थापित करने के लिए सोसायटी या अधिकारियों से No Objection Cerrtificate (NOC) प्राप्त करके देना होगा।
कितना करना होगा निवेश:
एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी अप्रूवल लेने के लिए आपको 2 लाख रुपये का Security Deposit, 3 लाख रुपये का Working Capital के तौर पर देना होगा.
यानी कि कुल 5 लाख रुपये का निवेश आपको SBI ATM Franchisee लेने के लिए देना होगा और ATM बनने के बाद और लोगों द्वारा इसका उपयोग किए जाने पर प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और बिना ट्रांजैक्शन जैसे Balance Check और Enquiry आदि के लिए 2 रुपये मिलेंगे।
आवेदन के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत:
आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पैन कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र, Adress Proof के तौर पर राशन कार्ड या बिजली बिल,
बैंक खाते और पासबुक की डिटेल, फोटोग्राफ, वैलिड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और GST Number समेत अन्य दस्तावेज देना होगा।