HomeIndiaLIC Stock: LIC के शेयरों में...

LIC Stock: LIC के शेयरों में जोरदार तेजी, दूसरी तिमाही में कंपनी की बंपर कमाई

SHARE

LIC Stock: लंबे समय के बाद अब LIC के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है।

September की तिमाही के नतीजों के बाद इस Insurance Company के शेयरों ने जोरदार छलांग लगाई है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

लेकिन अभी भी LIC के शेयर अपने Issue Price से कम पर ही कारोबार कर रहे हैं।

देशभर की सबसे बड़ी Government Insurance Company Life Insurance Corporation (LIC) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।

September के तिमाही में मुनाफे में हुई बढ़ोतरी का असर आज सुबह LIC के शेयरों पर दिखा। इस Insurance Company के शेयर में लगभग 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

जो LIC ने सितंबर की तिमाही में 15,952 करो रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

अब पिछले स इसी अवधि के दौरान बीमा कंपनी का मुनाफा 1,433 करोड़ रुपये तक था। June तिमाही में कंपनी ने 682.90 करोड़ रुपये का Net Profit दर्ज किया था।

मार्केट कैप में इजाफा

सितंबर की तिमाही के नतीजे के बाद BSI पर LIC के Stock में 8.70 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

आज सुबह 9.30 बजे तक LIC का मार्केट कैप (Mcap) 4,23,774 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Friday को ये 3,97,241 करोड़ रुपये था। आज इसके मार्केट कैप में 26,533 करोड़ रुपये व इजाफा हुआ है।

LIC का शेयर आज सुबह 663.95 रुपये पर ओपन हुआ और 684.90 रुपये के स्तर तक पहुंचा। लिस्टिंग के समय LIC का MCap 6,00,242 करोड़ रुपये था।

ICICI Securities ने 11 November को LIC के Stock को ‘बाय’ रेटिंग दी थी और इसका Target Price 917 रुपये तय किया है।

According to the Report, Listing के बाद पहली बार LIC के शेयरों में इतनी तेजी दर्ज की गई है।

LIC का IPO इस साल 4 से 9 मई के बीच Open हुआ था। इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये बीच तक ही था।

Stock Market में इसकी Listing इश्यू प्राइस से 8.11 फीसदी कम 872 रुपये पर हुई।

हालांकि बाद में यह May के महीने में ये ऊपर गया, लेकिन अब भी अपने इश्यू प्राइस से नीचे बना हुआ है।

National Stock Exchange में LIC के शेयर 872 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

एक साल में गिरावट

शेयर बाजार में IPO Listing के पहले ही दिन LIC के शेयर में 13 फीसदी तक की गिरावट आई थी और यह अंतत: यह 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ था।

हालांकि, लिस्टिंग के बाद LIC, BSE की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बनी थी. पिछले एक साल में इस Insurance Company के शेयरों में 24.30 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Indian Stock Market आज भी बढ़त के साथ ही यह Open हुआ। Sensex 5.94 अंक या 0.01 फीसदी ऊपर 61800 पर खुला

और Nifty 12.60 अंक या 0.07% ऊपर 18362 पर नजर आया। इसमे लगभग 1369 शेयरों में तेजी आई

947 शेयरों में गिरावट आई और साथ ही 149 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.