Sugar Box: भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला देश है।
हालांकि पिछले कुछ सालों में Mobile Data की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अगर आप रोजाना के रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार जुगाड़ बताने जा रहे है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसकी मदद से आप जिंदगीभर बिना रिचार्ज के Internet का इस्तेमाल कर सकते है और इसके बदले आपको कोई पैसे नहीं देने होगा.
हालांकि बस आपको अपने Smartphone में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा, जो कि बिल्कुल मुफ्त है. इस ऐप का नाम – Sugar Box हैं और यह ऐप Android और ios यूजर्स दोनों यूजर्स के लिए हैं।
कैसे ऐप करें डाउनलोड:
Sugarbox ऐप को Apple App या फिर Google Play Store से डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद आपको Mobile Internet Connectivity को ऑफ करना होगा और SugarBox ऐप की Wifi Connectivity को ऑन करना होगा।
इस तरह यूजर्स ऑनलाइन High Quality Movies और Shows का लुत्फ उठा सकेंगे.
यह ऐप जल्द ही Web Os सपोर्ट उपल्ब्ध होगा जिससे Sugarbox ऐप को Smart Tv और Laptop पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
देशभर के 100 गावों में मिलेगी सुविधा:
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सुगर बॉक्स (SugarBox) के साथ साझेदारी में एक Hyperlocal Edge Cloud Technology Solution Application उपलब्ध कराया गया है।
हालांकि यह सर्विस देशभर में नहीं उपलब्ध है, लेकिन जल्द इसे देशभर में लॉन्च किया जाएगा और फिलहाल यह सर्विस उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के 100 गांवों में मौजूद है।
100 मीटर है डिवाइस की रेंज:
शुगरबॉक्स डिवाइस की रेंज 100 मीटर है और इससे ऐप की मदद से बिना इंटरनेट मुफ्त में OTT App का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
इस ऐप से हजारों की संख्या में मूवी और शोज को डाउनलोड किया जा सकेगा और साथ ही इस ऐप में Shopping की सुविधा दी जा रही है।
SugarBox ऐप जल्द में गेमिंग का लुत्फ उठा पाएंगे और सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Instagram, Youtube को भी जोड़ा जाएगा।
Note- यह सर्विस देश की काफी लोकेशन में मौजूद है, जिसे जल्द देशभर में उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है।