LNMU News: Lalit Narayan Mithila University के RB Jalan Bela College का औचक निरीक्षण Vice Chancellor के निर्देश पर Tuesday को विवि की उच्चस्तरीय जांच दल ने किया.
जांच दल में PG Sociology विभागाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन तथा विवि के वित्त अधिकारी कैलाश राम थे. निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के सामान्य खाता की जानकारी ली गई थी.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
Cash Book Update नहीं पाया गया. General Account का विवरण एवं विवरणी नियमानुकूल नहीं पायी गयी. Cash Book पर लेखा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य का कहीं Signature नहीं देखा गया.
जांच दल की ओर से Signature करवाकर उसकी Photo Copy ले ली गई. जांच दल ने Financial Irregularity की आशंका व्यक्त की है.
जांच दल ने Financial Year 2019-20, 2020-21 एवं 2022 का Bill Book, Cash Book, Bank Statement तथा भवन निर्माण से संबंधित कागजात तथा
ठेकेदार चयन की प्रक्रिया से संबंधित अभिलेख एक सप्ताह के अंदर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. कुमार चौधरी से मांगा है। ताकि जांच प्रतिवेदन Vice Chancellor के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके.
जांच दल ने यह भी कहा कि Teachers and Staff का Service Book बनाया जाए ताकि उनकी छुट्टी की गणना हो सके. निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे.
इनमें प्रभात कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. अब्दुल हादी सिद्दीकी, प्रो. जीवछ प्रसाद, प्रो. आशुतोष कुमार, प्रो. दीप चंद्र ठाकुर, प्रो. असलम, प्रो. जगदीश ,
शर्मा, लेखा अधिकारी अनिल ठाकुर, अवधेश ठाकुर सहायक, प्रो. नसीम अहमद, प्रो. शिव नारायण राय, प्रो. लाल टूना झा आदि उपस्थित रहे.
DPO College का किया निरीक्षण
सहिला, सोनकी स्थित RB Jalan Inter College का Tuesday को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा के DPO विजय चंद्र भगत ने निरीक्षण किया.
श्री भगत ने आधारभूत संरचना व कॉलेज में दिए गए दान की जांच की. इस दौरान Buildings, Libraries, Computer Labs, Laboratories, Cash Books, etc की भी जांच की गयी.
मौके पर प्राचार्य डॉ. महाकांत ठाकुर, कर्मी डॉ. दिग्विजय कुमार, प्रो. अतुल चौधरी, प्रो. विनीता मिश्रा, प्रो. राम प्रसाद साहू, प्रो. प्रदीप कुमार मंडल आदि शामिल थे.