HomeIndiaSwarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2023...

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2023 : स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023, यहां देखें लाभ और विशेषताएं

SHARE

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana: भारत सरकार देश की गरीब जनता का आर्थिक विकास हो इस लिए कई तरह की योजनाओं को चलाती है.

हमारे देश की गरीब जनता आज भी कम पैसों में अपना जीवन यापन कर रही है. ऐसी परिस्थिति में सरकार ऐसी योजनाएं संचालित करती है

जिनसे गरीब जनता का विकास हो. आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से भारत सरकार ने एक नई योजना शुरू की है

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

जिसका नाम Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana है. Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana से गरीबी रेखा के

नीचे अपना जीवन गुजार रहे ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को रोजगार से जोड़ कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिश की जाएगी.

आप अगर Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के बारे में पूरी जानकारी चाहिए हैं तो Post को पूरा जरूर पढ़ें.

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana क्या है?

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के द्वारा सरकार गरीब परिवार को बैंक से लोन दिलाती है और जरूरत पड़ने पर उसमें Subsidy भी उपलब्ध करवाती है

जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे लोगों का आर्थिक जीवन सुधरेगा. इन पैसों का इस्तेमाल कर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब अपना रोजगार कर सकते हैं और अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं.

अगर ग्रामीण क्षेत्र के युवा किसी भी तरह का रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के द्वारा जरूरतमंद नागरिकों को Loan उपलब्ध करवाया जाएगा.

भारत सरकार का इस Loan में 75% हिस्सा रहेगा और 25% हिस्सा राज्य सरकार का रहेगा. गरीबों को इस Loan के ऊपर Subsidy भी दी जाएगी.

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को रोजगार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
  • सरकार Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के द्वारा गरीब परिवारों को लोन उपलब्ध करवाएगी और लोन पर सरकार की तरफ से आपको अनुदान राशि भी दी जाएगी।
  • अनुदान राशि मिलेगी में 75% हिस्सा केंद्र सरकार का और 25% हिस्सा राज्य सरकार का रहने वाला है।
  • Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के सहायता से ग्रामीण क्षेत्र में Skill Training देकर ग्रामीणों के कार्य क्षमता का विकास किया जाएगा और लघु उद्योग स्थापित करने में उनकी सहायता की जाएगी।

  • जरूरतमंद परिवार स्वयं सहायता ग्रुप बनाकर Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के द्वारा रोजगार शुरू कर सकते हैं।

आर्थिक सहायता के प्रकार

Revolving Fund – इस Fund में गरीब परिवार को अधिकतम राशि ₹25000 दी जाएगी है. इस राशि के अंदर आपको ₹10000 की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी।

प्रशिक्षण – प्रशिक्षण के लिए सरकार के द्वारा ₹5000 रुपए दी जाएगी जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के परिवार उठा सकते हैं।

अधोसंरचना – ग्रामीण क्षेत्र के लोग जब स्वरोजगार शुरू करेंगे तब उनका जो उत्पाद बनेगा उसे बेचने के लिए सरकार मेलों का आयोजन करेगी।

ऋण Subsidy – रोजगार शुरू करने में जितनी भी लागत आती है उसका 30% Subsidy आपको केंद्र सरकार के द्वाराा दी जाती है. ₹7500 अधिकतम राशि हो सकती है.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अपंग को 50% की Subsidy दी जाती है और ₹10000 अधिकतम राशि हो सकती है.

इसके साथ स्वयं सहायता समूह बना काम करने वाले ग्रुप को 50% की Subsidy दी जाती है और ₹10000 अधिकतम राशि हो सकती है.

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के लिए ग्रामीण क्षेत्र के वे सभी परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं वे पात्र हैं।

आपके पास सामान्य दस्तावेज जैसे Aadhar Card, Ration Card, Voter ID Card होना चाहिए।

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana की आवेदन प्रक्रिया

  • आप अगर Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के लिए आवेदन की सोच रहें हैं तो पहले आपको Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana की Official Website पर जाना होगा।
  • यहां Website का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन करने का विकल्प मिलेगा आपको उस पर Click करना है.

  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा आपको उस पर Click करना है।
  • Application Form में आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी आपको सभी जानकारी ध्यान से दर्ज करनी है।
  • जिसके बाद कुछ दस्तावेज आपको Upload करने के लिए कहा जाएगा वह सभी दस्तावेज Upload करें।
  • और अंत में आपको Submit Button पर Click करना है।
  • इस तरह आप Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2023: Important Links

Official Website Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.