HomeIndiaSuccess Story: 1.5 लाख की पूंजी...

Success Story: 1.5 लाख की पूंजी से शुरू टेक्नो ट्रांसफार्मर्स को बनाया 20 करोड़ का बिजनेस, जानिये पूरी स्टोरी

SHARE

Success Story: Techno Transformers के नाम से ट्रांसफार्मर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट बनाने वाले

Mahesh Srivastava ने साल 2002 में बनारस में डेढ़ लाख रुपए की पूंजी से कारोबार शुरू किया था।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

वे अब Techno Transformers Company ₹20 करोड़ से अधिक की कंपनी बन चुकी है।

Techno Transformer Power Transformer, Electricity Distribution Transformer,

LT And HT Control Panel, Servo Stabilizer, Automatic Voltage Regulator बनाती है।

Mahesh Srivastava जी ने साल 1990 से 2002 तक ट्रांसफार्मर इंडस्ट्रीज में जॉब किया था।

Electrical Engineering में लखनऊ से डिप्लोमा करने के बाद महेश श्रीवास्तव ने जॉब छोड़ने के बाद बनारस में Techno Transformer की स्थापना की थी।

Techno Transformer यूपी सरकार की बिजली वितरण कंपनी UPPCL के साथ काम करती है।

कंपनी की सेवाओं में ट्रांसफार्मर की Repairing, Site Servicing and Transformer Oil आदि की सप्लाई भी शामिल है।

Mahesh Srivastava की कंपनी पावर ट्रांसफर, डिस्ट्रीब्यूशन और पावर ट्रांसफार्मर के हर तरह की यूनिट का मेंटेनेंस करती है।

कंपनी के प्रोडक्ट में Automatic Voltage Regulator भी शामिल है। कंपनी बिजली वितरण कंपनियों को ट्रांसफरमर और उससे संबंधित सेवाओं की आपूर्ति करती है।

आमतौर पर सरकारी बिजली विद्युत वितरण कंपनियों के साथ कामकाज करने वाले लोगों को 3 महीने या 6 महीने की अवधि में पेमेंट मिल जाता है।

Mahesh Srivastava UP Power Corporation Limited के साथ कामकाज कर रहे थे, जिसमें पिछले 3 सालों से कोई भी Order नहीं आया

जबकि अब Payment का साइकल ही एक से डेढ़ साल तक का हो चुका है।

इस वजह से महेश ने कारोबार को Diversify करने की योजना के तहत दिल्ली एनसीआर में अपना प्लांट लगाया है।

साल 2019 के बाद UPPCL ने Transformer के मेंटेनेंस और नई खरीद का टेंडर जारी नहीं किया है, इस वजह से टेक्नो ट्रांसफार्मर अब ग्रेटर नोएडा में अपनी यूनिट लगा रही है।

श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी Delhi-NCR में कामकाज शुरू कर अब दिल्ली और हरियाणा के साथ PVVNL and DVVNL के साथ कामकाज की संभावना तलाशने में जुटी है।

बता दे कि टेक्नो इस समय Transformer बनाने, मेंटेनेंस और रिपेयरिंग की उत्तर प्रदेश की जानी-मानी कंपनी है।

श्रीवास्तव जी की कंपनी 10 किलोवाट से लेकर 10 मेगावाट क्षमता तक के Power Distribution and Power Transformer बनाती है।

कंपनी 11 किलो वाट और 33 किलोवाट के Transformer, Control Panel, Automatic Voltage Regulator आदि बनाती है।

अब Delhi-NCR में यूनिट लगाने के पीछे कंपनी की मंशा अब निजी क्षेत्र के साथ कारोबार में भी उतरने और कामकाज को Diversify करने की है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.