Hindi News Technology Whatsapp Rules : अगर आपके मोबाइल में भी हैं ऐसी ऐप्स तो बंद हो जाएगा आपका Whatsapp

Whatsapp Rules : अगर आपके मोबाइल में भी हैं ऐसी ऐप्स तो बंद हो जाएगा आपका Whatsapp

21 October 2024, 12:03 PM | By Rajan Kumar

Whatsapp New Rules : शोशल मीडिया के तौर पर जाने जानिवाली वॉट्सऐप के द्वारा कई ऐसे नियम भी बना दिया गया हैं, जिनके बारे में बहुत लोग ही जानते हैं। जिस कारण से आपके गलती करने मात्र से आपका व्हाट्सएप अकाउंट स्थायी रूप से बैन कर दिया जाता हैं।

Whatsapp New Rules : कोई भी कंपनी अपना दबदबा के साथ साथ अपने कस्टमर के प्राइवेसी का ख्याल रखना चाहता हैं। और जब बात वॉट्सऐप की हो तो यहां पर भी इन बातों का ध्यान रखा जाता हैं, तभी तो जरूरत के मुताबिक प्रेवेसी पॉलिसी में बदलाव किया जाता रहा है, जिसके बारे में सभीलोग नही जान पाते है। जिसकारण व्हाट्सएप यूजर के छोटी सी गलती की वजह से व्हाट्सएप अकाउंट स्थायी रूप से बैन हो जाता है।

मेटा अधीनस्थ कंपनी वॉट्सऐप के नियमों के मुताबिक, अगर कस्टमर अनऑथराइज्ड ऐप या फिर किसी ऐसे डिवाइस का उपयोग करते हैं जिसे वॉट्सऐप द्वारा सपोर्ट नहीं किया जाता हैं तो उस परिस्थिति में आपका व्हाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया जाएगा।

यहां अनऑफिशियल व्हाट्सएप ऐप्स का मतलब है व्हाट्सएप का क्रैक वर्जन जिसे आम भासा में व्हाट्सएप का नकली वर्जन कह सकते हैं, जिन्हें किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा बनाया जाता है और इस गतिविधि को वॉट्सऐप अपने शर्तो का उल्लंघन मानता हैं, जिस कारण आपका व्हाट्सएप बंद कर दिया जाएगा।


Join WhatsApp Group

ज्यादातर समय यह देखा गया हैं कि ऐसे अनऑफिशियल व्हाट्सएप में मैलवेयर होते है, साथ ही यह आपके प्राइवेट फोटोज वीडियो व आपके डाटा की भी चोरी उन अनऑफिशियल व्हाट्सएप के द्वारा किया जाता हैं।

व्हाट्सएप द्वारा साझा सूचना के मुताबिक इस तरह के अनऑफिशियल ऐप्स के द्वारा भेजे गए मैसेज या फिर आपकी डेटा, जैसे कि लोकेशन या फिर शेयर किये गए फाइल्स के सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं रहता है।

अगर आप अब ऑफिशियल वॉट्सऐप डाउनलोड करने जा रहे है तो उससे पहले यह निश्चित कर लें कि आप अपनी व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री, मीडिया फाइल्स और डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रूप से सेव कर लिए है। हालांकि आपको बताते चले कि ऑफिशियल व्हाट्सएप ऐप का उपयोग करते समय ही आआपको चैट हिस्ट्री का सपोर्ट मिलता हैं जिस कारण से आप अपने डेटा का सुरक्षित बैकअप ले सकते है।