Success Story: जब जज्बा कुछ कर गुजरने का होता है तो फिर सिर्फ Target पर फोकस करते हैं और तक उसे नहीं छोड़ते जब तक उसे हासिल नहीं कर लेते।
एक ऐसी ही कहानी है Habib UR Rehman की। Habib UR Rehman पुलिस विभाग में
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Computer Operator Posts पर तैनात थे। वहीं से वह तैयारी करते हुए तहसीलदार के पद तक पहुंचे।
तहसीलदार बनने से पहले उन्होंने Lower PCS में Marketing Officer के पद पर सफलता हासिल की थी।
हबीब उर रहमान ने पुलिस में नौकरी करते हुए Civil Services में जाने का मन बनाया। यहीं से उन्हें यह प्रेरणा भी मिली।
इसके लिए वह रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करते थे। उनका मानना है कि धैर्य, निरंतरता और बेहतर गाइडेंस से ही सफलता मिली है।
Habib Gonda के रहने वाले हैं। उन्होंने आईटी फैजाबाद से 2010 में B.tech कर ली थी। पढ़ाई में अच्छे थे इसके लिए उन्हें Gold Medal भी मिला था।
जब B.tech पूरी हुई तो उन्होंने एक Private Company में नौकरी करनी शुरू कर दी, लेकिन पढ़ाई और सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम देना जारी रखा।
अब साल 2014 में उन्हें Police Department में Computer Operator के पद पर नौकरी मिल गई। नौकरी मिलने के बाद ही उन्हें Civil Services में जाने की प्रेरणा मिली।
इस तैयारी में Habib का उनके Friend Harendra Singh Rathore ने भी पूरा साथ दिया।
Habib को Harendra से बेहतर गाइडेंस मिली और साथ ही उनके कमरे में भी रहे।
Habib ने साल 2016 PCS Exam के तहत एग्जाम दिया था. जब रिजल्ट आया तो उस समय राज्य में UPPCS में 633 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ।
इनमें 53 Deputy Collector and 52 Deputy SP का सेलेक्शन हुआ। उस एग्जाम के लिए टोटल 250696 Candidates ने एग्जाम दिया था.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |