Telecom News: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल इसी महीने से 5G सेवाएं शुरू करने जा रही है.
Company का लक्ष्य March, 2024 तक देश के सभी शहरों तथा प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में 5G सेवाएं शुरू करने का है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Company के प्रबंध निदेशक और CEO गोपाल विट्टल ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में Mobile Services की कीमत काफी कम है और इसे बढ़ाए जाने की जरूरत भी है.
विट्टल ने कहा, हमारा 5G सेवाएं August से शुरू करने का इरादा है. जल्दी ही इसे देशभर में पहुंचाया जाएगा. हमें भरोसा है कि हम March,
2024 तक देश के प्रत्येक शहर और प्रमुख ग्रामीण इलाकों में 5G सेवाएं शुरू कर देंगे. उन्होंने Company के वित्तीय परिणाम पर बातचीत में कहा,
वास्तव में, देश में 5,000 State में Network Implementation की विस्तृत योजना पूरी तरह तैयार है. यह Company के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा क्रियान्वयन होगा.
भारती ने हाल में संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में पूरे देश में 3.5 Gigahertz और 26 Gigahertz बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी (MHz Frequency) हासिल की.