Viral Girls Video: सामने आए इस मजेदार Video को आप अपने आँखों से देख सकते हैं कि लड़की ने अचानक Scooty बीच Road पर खड़ी कर दी। Frame में इसके बाद जो कुछ भी हुआ देखने लायक है।
Social Media में आप जरा भी Active रहते हैं तो ऐसे Video जरूर से जरूर देखे होंगे जिनमें लड़कियां स्कूटी चलाते हुए ऐसा कुछ करती हैं कि हंसी बिल्कुल नहीं रुकती।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
मसलन जब scooty को रोकना हो तो कुछ लड़कियां Break मारने की जगह पर इसे पैर से रोकने की कोशिश करती हैं। तभी Race इतनी तेज रहती हैं कि Accident तक हो जाता है।
कभी-कभी ऐसा कुछ कर देती है कि हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाता है। अभी एक ऐसा ही Video सामने आया है जब Scooty चला रही लड़की ने ऐसा कुछ किया, देखते ही सिर पकड़कर बैठ जाएंगे। हालांकि बाद में हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा।
बीच Road पर खड़ी कर दी Scooty
सामने आए मजेदार Video में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि एक लड़की बिना Helmet पर Road दौड़ा रही है। मगर अगले कुछ Second ही बाद उसने Scooty बीच Road पर ही खड़ी कर दी और खुद ही भाग खड़ी हुई।
बाद में जब बस Scooty के सामने आकर रुक गई तो लड़की ने इसे बीच सड़क से हटा दिया। दरअसल Scooty सवार लड़की ने सड़क किनारे अपनी दोस्त को देखा तो खुशी से झूम पड़ी।
उसने वहीं बीच Road पर Scooty Park की और तुरंत खड़ी कर, अपनी Friend के पास जा पहुंची। Frame में इसके बाद जो कुछ हुआ खूब ही मजेदार है और देखकर हंसी नहीं थमेगी।
Video Social Media के अलग-अलग Platform पर अभी तक हजारों लाखों बार इसे देखा जा चुका है। Video Netizen को भी बेहद ही पसंद आ रहा है।