HomeEducationStudy Abroad Scholarship 2023 : सरकार...

Study Abroad Scholarship 2023 : सरकार दें रही विदेश में रहने, खाने और पढ़ने का खर्च! बस ऐसे करें अपना आवेदन

SHARE

Study Abroad Scholarship 2023: यदि आप भी विदेश में अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है,

क्योंकि आपको जानकारी दें कि National Overseas Scholarship के लिए Registration प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

अब आप Scholarship में आवेदन करके आप छात्रवृति का लाभ ( Benefit of Scholarship ) उठा सकते हैं और इसके साथ ही आप विदेश में अपनी पढ़ाई को भी पूरी कर सकते हैं।

बता की की कई सारे छात्रों के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होने के कारण वे अपनी शिक्षा को विदेश में पूरा नहीं कर पाते हैं।

अब इस समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार ( Indian Government ) ने ऐसे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था ( Scholarship System ) की है।

आज हम आपको इस Article के माध्यम से बताएंगे कि आप किस प्रकार से National Overseas Scholarship में आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं

Study Abroad Scholarship क्या है?

देश के कई ऐसे छात्र जो अपनी शिक्षा को विदेश में पूरा करना चाहते हैं लेकिन वह एक गरीब परिवार से होने के कारण इसे नहीं कर पाते हैं,

जिससे की उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती हैं। अब इसके लिए भारत सरकार ( Indian Government ) ने National Overseas Scholarship की शुरुआत की है।

साथ ही इस National Overseas Scholarship के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इसमे इच्छुक अभ्यर्थी 31 March 2023 तक

इस National Overseas Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं। विदेश में उच्च शिक्षा ( Higher Education Abroad ) प्राप्त करने के लिए

इस National Overseas Scholarship को शुरू किया गया है। Scholarship के अंतर्गत विद्यार्थियों का रहने का, खाने का, आने जाने का किराया, ट्यूशन फीस आदि शामिल है।

साथ ही यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ( Indian Government ) द्वारा शुरू की गई है।

Eligibility of Study Abroad Scholarship

आपको यह जानकारी दें कि सिर्फ भारत के स्थाई निवासियों को ही इस National Overseas Scholarship का लाभ Peovide जाएगा।

बता दें की इस National Overseas Scholarship प्राप्त करने के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पढ़ाई 

किया हुआ होना चाहिए और साथ ही उसका लगातार अच्छा Academic Record होना चाहिए।

इस ( National Overseas Scholarship ) योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के 60% अंक आने अनिवार्य है।

साथ ही आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात की आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹800000 से कम होनी चाहिए।

Study Abroad Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?

आपको बता दें की इसमे ( How to apply for Study Abroad Scholarship? ) इसमे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा।

साथ ही Website के होम पेज पर आने के बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।

अब आपको Name, Applicant’s Mobile Number, Date of Birth, Aadhaar Number आदि जानकारी को

आपको दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करके submit Button पर क्लिक करना पड़ेगा। साथ मे Register करने के बाद आपको वेबसाइट पर log in करना होगा।

log in करने के बाद आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके सभी 

आवश्यक दस्तावेजों ( Required Documents ) को अपलोड करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।

Form Complete भर जाने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना होगा।

Important Links

Official WebsiteClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.