एक Lucky Draw के विजेता को पूरे 3.8 करोड़ रुपए की कीमत का एक आलीशान घर मिलेगा। इस लॉटरी के टिकट की कीमत मात्र 286 रुपए तक कि है।
Lottery के विजेता के नाम का ऐलान 5 November को शाम 7 बजे होगा। यह आलीशान घर Britain के केंट इलाके में मौजूद है, जहां से लंदन वाया ट्रेन महज 1 घंटे की ही दूरी पर है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
महज 286 रुपए खर्च करने वाले किसी भी व्यक्ति को 3.8 करोड़ रुपए का घर मिलने जा रहा है।
असल में यह एक Lottery की Scheme निकाली गई है जिसमें विजेता बनने वाले शख्स को
एक आलीशान घर Free में दिया जाएगा। इस Lottery के टिकट की कीमत मात्र 286 रुपएतक कि है।
इस आलीशान घर में तमाम आधुनिक सुविधाएं (Modern Conveniences) भी मौजूद हैं। घर तीन मंजिला की है।
घर के लिए Lottery Draw 5 November को एक वकील की उपस्थिति में निकाला जाएगा। साथ ही विजेता के नाम की घोषणा भी शाम 7 बजे की जाएगी।
यह Lottery UK में निकाली जाएगी। घर जीतने की यह Lottery Daniel Twainfour ने अपने भाई Jason and Will के साथ शुरू की है।
‘According to the Report of ‘The Mirror’, इस आलीशान घर के विजेता को केंट (ब्रिटेन) में रहने का मौका मिलेगा।
Twainfour Brothers इससे पहले भी Lottery के तहत 9 प्रॉपर्टी, विजेताओं को सौंप चुके हैं।
वहीं Bristol City Center में एक ही बार में पौने पांच करोड़ के 3 Apartment Lotteryविजेताओं को दे दिए थे।
घर में क्या-क्या मिलेगा?
जो भी विजेता शख्स होगा, उन्हें आलीशान घर के अंदर 4 Bedroom, Large Kitchen, Living Room, Garden मिलेगा।
घर में ये सभी चीजें बेहद आधुनिक तरीके से बनाई गई हैं। साथ ही घर की तस्वीरें जारी की गई हैं। इनमें यह घर बेहद शानदार फर्नीचर, चिमनी और अन्य चीजों के साथ दिख रहा है।
लंदन की दूरी केवल घंटा
Lottery Winner को जहां यह घर मिलेगा, वह जगह रहने के लिहाज से बेहद शानदार बताई जा रही है। इस घर के पास में ही Chatham Railway Station भी मौजूद है।
जहां से Central London के लिए Train जाती है। Train से महज एक घंटे के अंदर Central London पहुंचा जा सकता है।
किराया भी शानदार
परिवार के रहने के लिहाज से तो घर इसमे शानदार है ही, वहीं इस जगह का किराया भी शानदार ही है। जिस जगह यह Property है, वहां हर महीने का किराया 2 लाख रुपए के आसपास है।
1,55,000 लॉटरी के टिकट बेचे जाएंगे
Twainfour Brothers इस घर के लिए 1,55,000 टिकट बेचेंगे। जो भी घर का विजेता होगा, उसे Stamp Duty Fee और Legal Fees देनी होगी।
Twainfour Brothers ने इस Lottery Business की शुरुआत Lockdown में की थी, तब उन्होंने अपना ही घर को बेचा था।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |