HomeBiharGold Silver Price Today: बिहार में...

Gold Silver Price Today: बिहार में सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड

SHARE

Gold-Silver Price Today, 2 March 2023: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार ही बना हुआ है.

जानकारी दें कि भारतीय बाजार में आज फिर से सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

साथ ही बिहार की राजधानी पटना ( Patna the capital of Bihar ) में आज 10 Grams 22 Carat Gold में पूरे 150 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जिसके बाद आज सोना 51,800 रुपये बिक रहा है। वहीं साथ में 10 Grams 24 Carat Gold के भाव में आज 160 रुपये की बढ़ोतरी आई है।

जिसके बाद आज 10G 24 Carat का Gold 56,500 रुपये में बिक रहा है। यहाँ बजट पेश होने के बाद से आज राजधानी पटना में

चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज हुई है। साथ ही आज Capital Patna में 100 ग्राम चांदी 6 हजार 650 रुपये में बिक रही है। 

आमतौर पर 25 Carat के सोने को ही सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि

ये बेहद ही मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 Carat Gold का ही प्रयोग किया जाता है।

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध, जानें

25 Carat Gold 99.9 Percent.
23 Carat Gold 95.8 Percent.
22 Carat Gold 91.6 Percent.
21 Carat Gold 87.5 Percent.
18 Carat Gold 75 Percent.
17 Carat Gold 70.8 Percent.
14 Carat Gold 58.5 Percent.
9 Carat Gold 37.5 Percent.

ग्राहक खरीदारी के समय रखें इन बातों का ध्यान

आप ग्राहक सोना बहुत ही ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी है।

Customer Hallmark का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग – अलग होता है।

Hallmark की सरकारी गारंटी है और Bureau of Indian Standards (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

अब आपको बता दें कि हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेगुलेशन का ही काम करती है।

घर बैठे पता करें सोने और चांदी के रेट 

यदि आपको Gold and Silver के इन रेट्स को घर बैठे पता लगाना है तो आपको सिर्फ एक SMS करना देना होगा।

इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 इस नंबर पर Missed Calls देना है और फिर आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा,

जिसमें आप Check Latest Rates कर सकते हैं। इसके अलावा सोने की शुद्धता जांचने के लिए भी

साथ ही में आपके पास एक ऐप है। ‘BIS Care app’ पर जाकर आप सोने की शुद्धता की भी जांच कर सकते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.