HomeCareerराजस्थान में होगी बंपर भर्ती, हेल्थ...

राजस्थान में होगी बंपर भर्ती, हेल्थ सेक्टर में आएगी सबसे बड़ी बहाली

SHARE

Rajasthan Bharti 2023: राजस्थान में बंपर वैकेंसी होने वाली है. राजस्थान सरकार Health Sector में लगभग 32,000 भर्तियां करेगा, जिनमें 1,765 पद चिकित्सकों के हैं।

राजस्थान (Rajasthan) में बंपर वैकेंसी (bumper vacancy) होने वाली है. राजस्थान सरकार हेल्थ सेक्टर (Health Sector) में लगभग 32,000 भर्तियां करेगा, जिनमें 1,765 पद चिकित्सकों (Doctors) के हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने हेल्थ सेक्टर में 31,827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

जिनमें 1,765 चिकित्सक, 7,860 नर्सिंग ऑफिसर, 2,880 फार्मासिस्ट, 3,739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1,090 सहायक रेडियोग्राफर तथा 2,205 Lab Technician सहित कुल 19,539 पदों को नियमित और 12,288 पदों कों contract के आधार पर भरा जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical and Health Department) तथा

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में (Health Department and Jhalawar Medical College and Hospital) नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी।

इन विभागों में रिक्त संविदा पदों (contractual posts) पर ‘राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022’ के तहत भर्ती की जाएगी।

बोनस अंक मिलेंगे

उन्होंने कहा, इसके अनुसार इन विभागों में कोरोना महामारी (Covid -19) के दौरान मार्च, 2020 से मार्च, 2022 तक संविदा/तदर्थ आवश्यक अस्थाई आधार पर कार्यरत रहे तथा

वर्तमान में भी Working Personnel को आने वाली भर्तियों में बोनस अंक दिए जाएंगे. संविदा/आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्त कार्मिक को दो वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20 तथा तीन वर्ष या इससे अधिक Work Period पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे।

बंपर भर्ती

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से हेल्थ सेक्टर में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित (Employment Opportunities) होंगे जिससे The COVID-19 Pandemic महामारी के दौरान

स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कोविड स्वास्थ्य सहायकों एवं अन्य कार्मिकों को भी नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही इससे मुख्यमंत्री की Medical Health Volunteer Force के गठन की बजट घोषणा का प्रभावी क्रियान्वयन भी हो सकेगा।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.