Swami Vivekananda : युवाओं और खासकर विद्यार्थियों के लिए Swami Vivekananda ने कुछ सीख दी हैं,
जिन्हें अपनाकर कामयाबी की राह को और भी आसान की जा सकती है। Students आज ही से इन सीख को अपनी आदतों में शुमार कर लें।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
भारतीय वेद-पुराण और योग के दर्शन को दुनिया के सामने पेश कर भारत को दुनिया के आध्यात्मिक मानचित्र पर ला खड़ा करने वाले
Swami Vivekanand जी युवाओं के लिए आज भी उतना प्रेरणास्रोत ही हैं।
1893 में शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में Swami Vivekananda जी द्वारा दिया गया भाषण आज भी वह किसी भी भारतीय द्वारा दिया गया सबसे प्रभावी भाषण माना जाता है।
युवाओं और खासकर Students के लिए उन्होंने बेहद अच्छी दी हैं जिन्हें अपनाकर कामयाबी की राह को आसान की जा सकती है। Students आज ही से इन आदतों को अपने में आत्मसात कर लें।
इन 7 शिक्षाओं को रखें याद
दिन में एक बार Students स्वयं से बात जरूर ही करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हर दिन दुनिया के एक विद्वान से बात करने का मौका खो देंगे।
एक विचार पर अवश्य ही ध्यान दें, इसी विचार को अपना Life बना दें। इसी के बारे में सोचें, इसी के बारे में सपने भी देखें।
अपने दिल, दिमाग, मांसपेशियों और शरीर के हर किसी अंग को इसी विचार को सार्थक कर देने में आप लगा दें. कामयाबी पाने का सबसे यही तरीका है।
उठो! जागो! और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो।
जब एक ही विचार पूरी तरह से आपके दिमाग पर छा जाता है, तो यह एक वास्तिविक Physical and Mental State बन जाता है।
हम जितना आगे बढ़कर यदि दूसरों की Help करेंगे, हमारा हृदय उतना ही पवित्र होता जाएगा। ईश्वर ऐसे ही लोगों में वास करता है।
हमारे विचार ही हमें बनाते हैं। इसलिए इस बात का विशेषरूप से ध्यान रखें कि हम क्या सोचते हैं। शब्दों से अधिक विचार जीवित रहते हैं, और दूर तक जाते हैं।
ब्रह्मांड (Universe) की सभी शक्तियां पहले से ही वह हमारी है। ये हम हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रखते हैं और अंधेरे को रोते हैं।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |