HomeBiharTrains Cancelled : बिहार से चलने...

Trains Cancelled : बिहार से चलने वाली ये 8 ट्रेनें अप्रैल में रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

SHARE

Trains Cancelled: Bihar से चलने वाली 8 Trains को रेलवे य( IRCTC) ने 1 April से रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही रेलवे ने 22 Trains के रूट में बदलाव किया है।

वैसे में रेलवे ने यह फैसला छपरा ग्रामीण-गोल्डनगंज के मध्य पटरियों पर चल रहे तकनीकी काम के कारण लिया है। पटरियों पर चल रहे काम के कारण

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इस रूट पर लगभग दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन एक April को बाधित रहेगा। वहीं कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके

चलाने का निर्णय चलाया गया है। रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

रेलवे ने Train Number 15079 Patliputra-Gorakhpur Express 15080 GORAKHPUR – PATKARAN।Patliputra Express, 05247 Sonpur-Chhapra अनारक्षित विशेष ट्रेन,

05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन, 03215 पटना-थावे विशेष ट्रेन, 03216 थावे- पटना विशेष ट्रेन,

05242 पचदेवरी हाल्ट – सोनपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन और 05241 सोनपुर-पचदेवरी हाल्ट अनारक्षित विशेष ट्रेन को एक अप्रैल को रद्द कर दिया है।

इन ट्रेनों का बदला रूट

– 31 March को चलने वाली बता दें कि 02564 नई दिल्ली – बरौनी विशेष गाड़ी गोरखपुर कैंट- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी

– वहीं 15280 Anand Vihar-Saharsa Express को 31 March को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

– 31 March को चलने वाली 15708 Amritsar – Katihar Express Gorakhpur Cantt- – नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

– 02569 Darbhanga-New Delhi विशेष गाड़ी 1 April को परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्तेसे चलाई जाएगी।

– 02563 Barauni-New Delhi विशेष गाड़ी को भी 1 April इसी बदले हुए रूट से चलाई जाएगी।

– 31 March को 12554 New Delhi-Saharsa Express को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाने का फैसला लिया गया है।

– 12530 Lucknow Jn-Patliputra Express को भी 1 अप्रैल को इसी बदले हुए मार्ग से चलेगी।

– 14674 Amritsar-Jaynagar Express भी 31 मार्च को इसी परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएगी।

– 14006 Anand Vihar-Sitamarhi Express को 31 March को बदले हुए मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.