HomeCareerDigital Skills: ये 30 दिन का...

Digital Skills: ये 30 दिन का कोर्स BA, B.Sc, B.Com छात्रों का बनाएगा करियर

SHARE

Digital Skills: मौजूदा वर्ष में देश के अंदर करीब 6 करोड़ लोग पूरे ही बेरोजगार हैं. जिसमें एक आंकड़े के अनुसार आपको बता दे

तकरीबन 19 फीसद BA, B.Sc. B.Com Student or Degree कर चुके युवा हैं. साथ ही 10वीं-12वीं बेरोजगार छात्रों का प्रतिशत भी 10.3 फीसद के आसपास है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Center for Monitoring Indian Economy की एक रिपोर्ट के According साल 2022 में भारत में बेरोजगारी दर 6.50 फीसद रही है.

इस बेरोजगारी दर को अगर ग्रामीण भारत और शहरी भारत में बांटा जाए तो ज्यादा शहरी भारत में अधिक बेरोजगार मिले हैं.

7.70 फीसद शहरी व 6.0 फीसद ग्रामीण भारत में बेरोजगारी दर को आंका गया है.

कोरोना महामारी के दौरान 8 फीसद बेरोजगारी दर को छोड़ दें तो ये बीते दशक में सबसे ज्यादा है.

देश में बड़ी संख्या में बेरोजगार अधिकतर छात्रों व युवाओं के अंदर Skills की कमी है. इसलिए छात्रों व युवाओं को Job Ready होने के लिए Digital Skills सीखना बेहद जरूरी हो जाता है.

2025 तक Indian Digital Industry लगभग 160 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद देखी गयी है.

जिसे ध्यान में रखते हुए Safalta.com ने बेहद ही वाजिब फीस में Digital Marketing Course, और Graphic Design Course, के कोर्सेज लांच किए हैं.

आपको बता दे कि इन Course को अपने घर से ही मोबाइल पर पूरा किया जा सकता है.

इस Course की सबसे खास बात है कि इनमें दाखिला पाने के लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होगी. 

इन कोर्सेस की खूबियां

  1. 35 Hourly Live Classes
  2. 5 hour master class
  3. free sketching classes
  4. सबसे popular and important Tools की Training 
  5. Job Interview Mentorship
  6. इन कोर्सेस को complete करने वाले सभी छात्रों को Internship और कंपनियों में साक्षात्कार देने का मौका उपलब्ध कराया जाएगा

इस कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में बना सकेंगे करियर 

  • IT Sector
  • Ed-Tech
  • E- Commerce 
  • Fin-Tech
  • Food Tech
  • FMCG Company
  • Ad Agency  
  •  

सफलता के साथ बनाएं अपना करियर :

यदि आप भी 12वीं या Graduation कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है

देश की जानी-मानी Adtech Company सफलता ने युवाओंकी मदद के लिए कई Professional and Skill Oriented Short और साथ ही Long Term Courses की शुरुआत की है.

जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी Field Professional बना सकते हैं। यहां Graphic Designing and Digital Marketing के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं.

आपको बता दे कि इतना ही नहीं Government Job सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेस हैं.

यहां से आप पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने Government and Private Sector में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं.

तो अब आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद केमुताबिक कोर्स में Admission लीजिए.

जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको Professional बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका,

सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में http://safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.