HomeIndiaGoogle Maps: गूगल के इस ऐप...

Google Maps: गूगल के इस ऐप के पास है आपके हर सफर का हिसाब-किताब, ऐसे करें Google Maps की लोकेशन हिस्ट्री डिलीट

SHARE

Google Maps: टेक कंपनी गूगल की Navigation App Google Naps का इस्तेमाल एक बहुत ही बड़ा यूजर ग्रुप करता है।

Google के इस Popular Navigation App को अनजान रास्तों का भरोसेमंद साथी माना जाता है। आप पैदल चल रहे हों या फिर

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

गाड़ी में सवार हों, जिन रास्तों की जानकारी आपको नहीं है उनमें आगे का रास्ता दिखाने का जिम्मा Google Maps का ही होता है।

स्मार्टफोन में सिर्फ लोकेशन की जानकारी देने मात्र से ही रास्तों के साथ दूरी तय करने में लगने वाले समय की भी जानकारी यूजर की स्क्रीन पर होती है,

लेकिन क्या आप यह जानते हैं? मंजिल पर पहुंचने के बाद भले ही आप गूगल मैप का इस्तेमाल बंद कर दें, Google Map में आपके सफर की जानकारी Save रह ही जाती है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

जी हां, Google Map में यदि लोकेशन हिस्ट्री ना क्लियर की जाए तो इस ऐप में आपके सफर और लोकेशन की सारी जानकारियों का लेखा- जोखा दर्ज रह जाता है।

हम इस आर्टिकल में आपको गूगल मैप्स में मौजूद आपकी Location History को क्लियर करने का पूरा प्रॉसेस बताने जा रहे हैं:-

एंड्रॉइड यूजर ऐसे करें फोन से गूगल मैप्स में लोकेशन हिस्ट्री डिलीट

  • गूगल मैप्स से लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए सबसे पहले Google Maps को Open करना पड़ेगा।
  • अब आपको Home Screen पर ही टॉप राइट कॉर्नर से प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करना होगा।
  • साथ ही यहां Your Timeline के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां तीन Dots दिखने पर Settings and privacy के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर Scroll Down कर नीचे आना होगा, जहां Delete all Location History पर टैप करना होगा।
  • अब एक ही बार में सभी लोकेशन की जानकारियों को डिलीट करने के लिए Timeframe Select कर डिलीट के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

आईफोन यूजर ऐसे करें फोन से गूगल मैप्स में लोकेशन हिस्ट्री डिलीट

  • गूगल मैप्स से लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको iphone पर Google Maps ऐप को ऑपन करना होगा।
  • Home Screen पर ही Profile Picture पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Settings पर क्लिक कर Maps History पर आना होगा।
  • यहां टॉप बार से सर्च करने पर हिस्ट्री को आसानी से डिलीट किया जा सकता है।
  • Select Delete Activity के ऑप्शन पर टैप भी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, All Time पर क्लिक कर delete to confirm पर टैप कर हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.