top business idea in bihar: आप भी अगर अपने घर से ही कोई Business करने की सोच रहे हैं और Decide नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा Business शुरू किया जाए
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
दरअसल, हम दलिया बनाने के top business idea in bihar के बारे में बात कर रहे हैं। अपने घर पर ही आप छोटी सी जगह में दलिया बनाने की Unit लगा सकते हैं।
आप यह Unit अगर लगाकर Business शुरू करते हैं तो इससे आपको जबरदस्त कमाई होगी। यह ऐसी चीज है जो Market में आसानी से बिक जाएगी। हम आप बताएंगे कि इस Business को शुरू कैसे कर सकते हैं।
शहर से लेकर गांवों तक सब जगह है डिमांड (top business idea in bihar)
आजकल दलिया की Demand बड़े शहरों से गांवों तक बढ़ रही है।अब लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और पैष्टिक खाना खाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
बहुत लोग ऐसे में सुबह के नाश्ते को प्रोटिन युक्त बनाने के लिए गेहूं के दलिया का इस्तेमाल करते हैं। गेहूं में Carbohydrates के साथ कुछ मात्रा में Protein भी होता है।
मनुष्य के शरीर के लिए जरूरी तत्व होता है. वहीं यह एक झटपट तैयार होने वाला नाश्ता है इसलिए इसे इस्तेमाल करना भी आसान है.
जानें कैसे बनता है दलिया? (top business idea in bihar)
दलिया बनाने का प्रोसेस भी बहुत आसान है। इसके लिए पहले गेहूं को धोकर साफ किया जाता है। इसके बाद गेहूं को 5-6 घंटे तक नरम होने के लिए पानी में छोड़ दिया जाता है।
गेहूं अंकुरित होने के बाद उसे धूप में सुखाया जाता है. इसके बाद आटे की चक्की में दरदरा पीस कर दलिया तैयार कर लिया जाता है। आप अगर इसे छोटे स्तर पर Business शुरू करते हैं
तो ज्यादा लागत नहीं आती है। वहीं बड़े लेवल पर इस Business के लिए आपको 1-2 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
कितनी होगी कमाई? (top business idea in bihar)
आप अगर अपने घर से छोटी सी Unit लगाकर दलिया बनाने का Business शुरू करते हैं तो इसकी Manufacturing से Marketing और बिक्री तक सबकुछ खुद ही आप कर सकते हैं।
आपको इसमें किसी को भी हिस्सा देना नहीं पड़ेगा वहीं बड़े लेवल पर ये Business शुरू करने पर इन सभी कामों के लिए आपको लेबर की जरूरत पड़ेगी।
वहीं उत्पादन ज्यादा होने पर आपका मुनाफा भी बढ़ेगा। इस तरह आप इस Business से मोटा पैसा कमा सकते हैं।
Telegram Group | Cilck Here |
Internal Links | Cilck Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |